- शहरी इलाकों के 41 लाख राशन कार्डों पर 95 हज़ार मैट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया
- ग्रामीण इलाकों के 1 करोड़ 66 लाख राशन कार्डों पर 3 लाख 97 हज़ार मैंट्रिक टन बांटा गया
- प्रदेश में अबतक 34,314 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए है
- 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1196 नए मामले आए सामने
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस सक्रिय हो गयी है। जनपद में अपराधियों के लिस्ट बनना शुरू हो गया है। कानपुर में हुए 8 पुलिसकर्मियों की हत्या से आहत सीएम योगी एक्शन मोड में है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में धारा 188 के अंतर्गत अब तक जनपद में 86402 एफआईआर दर्ज़ और 221465 लोगों को नामज़द किया जा चुका है। 61451 वाहन सीज़ और 41 करोड़ 17 लाख रु. की धनराशि वसूल की गई है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि 1 जुलाई से अब तक शहरी इलाकों के 41 लाख राशन कार्डों पर 95 हज़ार मैट्रिक टन खाद्यान्न बांटा गया है। ग्रामीण इलाकों के 1 करोड़ 66 लाख राशन कार्डों पर 3 लाख 97 हज़ार मैंट्रिक टन बांटा गया है। कोविड और संचारी रोगों के मद्देनज़र तीन दिन शुक्रवार, शनिवार और रविवार 75 जनपदों के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पेय जल सफाई का एक अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रभारी इसका निरीक्षण करेंगे।
यह भी देखें…मनरेगा मजदूर कर रहे थे खुदाई तभी कुछ ऐसा हुआ कि उड़ गए होश
वहीं यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1196 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस 9980 है। तो वही पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 20331 हो गयी है। अब तक कोरोना से कुल 845 मरीजों की मौत हुई है।
यह भी देखें…यूजीसी ने परीक्षा की नई गाइडलाइन जारी की
अब तक प्रदेश में 34,314 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जा चुके हैं। इनकी मदद से अब तक 14,647 सिम्प्टोमैटिक लोगों की पहचान की जा चुकी है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का भी पालन करें। कोरोना को हराने में सरकार की मदद करें..