Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश सर्राफ से चार किलो चांदी लूटने के आरोपी प्रतापगढ़ के 3 सिपाही गिरफ्तार

सर्राफ से चार किलो चांदी लूटने के आरोपी प्रतापगढ़ के 3 सिपाही गिरफ्तार

by
सर्राफ से चार किलो चांदी लूटने के आरोपी प्रतापगढ़ के 3 सिपाही गिरफ्तार

सर्राफ से चार किलो चांदी लूटने के आरोपी प्रतापगढ़ के 3 सिपाही गिरफ्तार

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सर्राफा कारोबारी से चार किलो चांदी लूटने के आरोप में तीन सिपाहियों को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाथरस जिले के घड़ी अंता निवासी सर्राफ विक्रम अपने भतीजे हिमांशु के साथ 6 अगस्त को प्रयागराज आए थे। वह चांदी का सामान बनवा कर ले जा रहे थे। आरोप है कि विक्रम से शनिवार रात प्रयागराज के शाहगंज क्षेत्र में बाइक सवार तीन लुटेरों ने तीन किलो चांदी लूट ली थी। लुटेरों ने खुद को क्राइम ब्रांच का सिपाही बताया था। पुलिस इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लुटेराे की तलाश कर रही थी कि प्रतापगढ़ से तीनो लुटेरों को धर दबोचा गया और चांदी की सिल्ली बरामद कर ली गई।

यह भी देखें: ‘बुलडोजर बाबा’ राखी ने बाजार में मचाई धूम

पूछताछ में सामने आया कि इस वारदात को प्रतापगढ़ जिले में तैनात पुलिस की विशेष टीम के सिपाही धर्मधुरंधर गुप्ता ने दो अन्य सिपाही राहुल सिंह और राकेश सिंह के साथ मिलकर अंजाम दिया था। सिपाहियों ने सर्राफा कारोबारी विक्रम को शाहगंज थाने के पास पकड़ लिया और चोरी के गहने रखने के फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सिपाही खुसरो बाग के पास विक्रम की 4 किलोग्राम चांदी लूट कर फरार हो गए थे। इसके बाद सराफा कारोबारी ने पुलिस अफसरों को सूचना दी। शाहगंज थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि तीनों आरोपी सिपाहियों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी देखें: महिला शाखा तुलसी ने द्वारकाधीश मंदिर में किया पौधारोपण, लिया गया बड़ा संकल्प

You may also like

1 comment

Leave a Comment