Tejas khabar

उन्नाव में 11 अवैध असलहों के साथ 3 गिरफ्तार

उन्नाव: पंचायत चुनाव के पहले अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की मंशा से अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्वॉट, सर्विलांस व सदर कोतवाली पुलिस ने चुनाव में शांति भंग करने के इरादे से अवैध असलहा लाने वाले तीन लोगों को 11 असलहों और 19 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया की पकड़े गए आरोपियों के पास से 11 अवैध तमंचे और 19 कारतूस बरामद किए गए हैं, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को चेकिंग के दौरान यह सफलता मिली। बताया जा रहा है कि उन्नाव बाईपास पुल के पास वाहन चेकिग के दौरान लखनऊ से सर्विस लेन पर एक कार आती दिखी,उसे रोका गया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी । इस पर पुलिसकर्मियों ने कार को दौड़ाकर रोका और जांच की गई । कार में तीन युवक दीपक रावत, राहुल रावत, आशीष बैठे मिले । कार की तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 11 तमंचे, 19 कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं । इस पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की । पुलिस की माने तो आरोपी असलहा व कारतूस बेचने थाना माखी क्षेत्र की तरफ जा रहे थे, पुलिस ने आरोपियों के पास से गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उनके खिलाफ कोतवाली में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार को एमवी एक्ट में सीज किया गया ।

Exit mobile version