गोकशी व गोतस्करी करने वाले गैंग के 3 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

औरैया

गोकशी व गोतस्करी करने वाले गैंग के 3 अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार

By Tejas Khabar

July 07, 2023

1 देशी तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस ,3 अदद मोबाइल फोन तथा 1 अदद स्विफ्ट डिजायर कार बरामद

औरैया। बीती शाम थाना सहार पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम किचैयागोपालपुर के सूनसान इलाके में कफील पुत्र हनीफ नि0 पुर्वा रावत व उसके अन्य 6 साथी एक सांड की हत्या कर उसे बोरों में पैक कर रहे हैं, सूचना पर सहार पुलिस टीम जैसे ही किचैयागोपालपुर बंबा पुलिया पर पहुंचे तो पुलिस टीम को देखकर वहां मौजूद लोग खुले मैदान का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे तथा घटनास्थल से कुछ दूरी पर खडी कार नं0 UP 80 BE 4648, जिससे ये लोग गोमांस की तस्करी सीमावर्ती जनपदों में करते हैं, को कार चालक मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस टीम द्वारा मौके से 10 बोरो में मांस,तराजू,बांट,गडासा व 02 छुरी बरामद की गयी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि बीती रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सुबह जो मांस बरामद हुआ है |

यह भी देखें : हरिद्वार जाने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए रोडवेज की 250 बसें तैयार

उससे संबंधित कुछ अभियुक्त एक कार से बेला की तरफ से आ रहे हैं, इस सूचना पर थाना सहार पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग की जा रही थी ,इसी दौरान थोडी देर बाद एक कार बेला की तरफ से आती हुई दिखाई दी,जिसे रोकने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम देखकर कार सवारों ने गाडी की रफ्तार ब़ढाते हुए भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कार का पीछा किया जा रहा था तभी हनुमान मन्दिर के पास सहार- बिधूना रोड पर पुलिस टीम द्वारा कार को ओवरटेक कर रोका गया तो कार सवार 3 व्यक्ति उतरकर भागने लगे, इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बदमाशों को घेर लिया गया ,इस दौरान अपने को घिरा देखकर अभियुक्तों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके बचाव में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी। जिसके फलस्वरूप गोली अभियुक्त मोहम्मद कफील पुत्र हनीफ निवासी ग्राम पुर्वा रावत थाना सहार जिला औरैया के दाहिनें पैर में लग गयी, इसी दौरान अन्य 2 अभियुक्तों शाकिर पुत्र शमीउल्ला निवासी ग्राम पुर्वा रावत थाना सहार जनपद औरैया व अमानत हुसैन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी ग्राम बदनपुरा सरावन थाना गोहन जनपद जालौन को आवश्यक घेराबंदी कर दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लिया गया तथा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

यह भी देखें : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे रायपुर

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने अभियुक्त मोहम्मद कफील ने बताया कि मैं अपने साथियों शाकिर पुत्र समीउल्ला,रिन्कू,अनीश पुत्र जमील,एहसान पुत्र मो0 सलमान,हसमुद्दीन पुत्र सलामुद्दीन,विश्वनाथ पुत्र गोधन व अमानत पुत्र अमीउद्दीन के साथ मिलकर गोकशी व गौमांस की तस्करी करते हैं । बीते 5 जुलाई को हम सब ने मिलकर एक सांड काटा था,जिसकी सूचना पुलिस को मिल गयी थी, मौके पर पुलिस को आता देखकर हम सभी भाग गये थे, बीते 2 जून को हम लोग अछल्दा से फफूंद गोमांस लेकर जा रहे थे कि पुलिस की चेकिंग को देखकर हमनें गोमांस को खाई में भरे पानी में डाल दिया था। आज मैं व मेरे साथी शाकिर पुत्र शमीउल्ला व अमानत हुसैन पुत्र अमीनुद्दीन पुनःकिसी घटना को अन्जाम देने के लिए जा रहे थे कि आप लोगो नें पकड लिया तथा बरामद कार के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग इस गाडी के जरिये गौमांस को अन्य जनपदों में भी बेचने के लिये ले जाते हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सहार कालीचरण,उ0नि0 रामसजीवन वर्मा,हे0का0 अजय कुमार ,का0 हरेन्द्र कुमार,का0 नितिन शर्मा ,का0 दिलीप कुमार है।