Home » इटावा में बस पलटने से 29 मजदूर घायल

इटावा में बस पलटने से 29 मजदूर घायल

by
इटावा में बस पलटने से 29 मजदूर घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया इलाके में गुरूवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 113 पर मजदूरों ये भरी एक बस के पलटने से 29 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रावस्ती से 80 मजदूरो को गुजरात लेकर जा रही बस एक्सप्रेस वे पर पलट गयी। हादसे में गंभीर रूप से घायल 29 मजदूरों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। माना जा रहा है कि बस चालक को तड़के नींद का झोंका आ गया जिसके बाद बस एक्सप्रेस-वे पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।

यह भी देखें : अंतरजनपदीय दो पुरुस्कार घोषित चोरों को एसओजी व फफूंद पुलिस ने संयुक्त रूप से किया गिरफ्तार

सैफई सर्किल के सीओ नागेंद्र चौबे की अगुवाई में बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर राहत एवं बचाव कार्य के जरिए रूट क्लीयर कराया गया। बस श्रावस्ती के इकौना से राजकोट के गुजरात जा रही थी। जिसमें सभी मजदूर सवार थे। सैफई सीओ नागेंद्र चौबे की अगुवाई में राहत एवं बचाव कार्य चलाकर के त्वरित ढंग से एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है । जहां डॉक्टरों की टीम सभी का उपचार करने में गहनता से जुटी हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News