Home » औरैया में 287 नए मरीज मिले, दो की मृत्यु

औरैया में 287 नए मरीज मिले, दो की मृत्यु

by
औरैया में 287 नए मरीज मिले, दो की मृत्यु
औरैया में 287 नए मरीज मिले, दो की मृत्यु

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को फिर से 287 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2303 हो गई है, जबकि दो और मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों संख्या 67 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने शनिवार को यहां जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वास्थ्य कर्मियों समेत फिर से 287 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है जिससे जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 2303 हो गई है। बताया कि आज 122 मरीज ठीक भी हुए हैं जो होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि आज दो और लोगों की मृत्यु हो जाने की सूचना प्राप्त हुई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 6597 मरीजों में 4228 ठीक हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि आज 1449 लोगों के सैंम्पल लिए गये हैं। बताया कि अब तक कुल 149127 लोगों के सैंम्पल लिए गये जिसमें 144564 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1104 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News