Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 28 नामांकन पहले दिन

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 28 नामांकन पहले दिन

by
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 28 नामांकन पहले दिन
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 28 नामांकन पहले दिन

प्रत्याशियों ने दिखाया अपना दम हम किसी से नहीं कम

औरैया | जिला बार एसोसिएशन डीबीए के पार्षद चुनाव मैं बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही करीब 28 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन प्रेषित कर अपना दमखम दिखाया और फूल मालाओं के साथ पूरी कचहरी परिसर में लोगों से मतदान करने के लिए निवेदन किया यहां बताते चलें 18 दिसंबर को होने वाले मतदान में 388 सदस्य भाग ले सकेंगे इसके लिए एक बार तो संवर को प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

यह भी देखें : व्यापारी समाज पूर्ण रूप से सपा की सरकार बनवाने का मन बना चुका है- अभिमन्यु गुप्ता

डीबीए एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र नाथ पांडे सदस्य सुरेंद्र नाथ दुबे नवल किशोर त्रिपाठी रामस्वरूप वर्मा व धर्मेश दुबे ने बताया कि इस बार जिला बार एसोसिएशन के मतदान में 388 अधिवक्ता मतदान करेंगे कमेटी ने सूची चस्पा कर 22 पदों के नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है बुधवार व गुरुवार को अध्यक्ष महामंत्री सहित 28 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए वही कमेटी ने नामांकन के समय उम्मीदवार बार प्रस्तावक दोनों की उपस्थिति में पर्चा दाखिल करवाया एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष ने बताया |

यह भी देखें : शादी में शामिल होने आई युवती को रिश्तेदार युवक ने मारी गोली, युवती की हालत गंभीर….

कि 3 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 4 दिसंबर को भी अपना नाम वापस लेना चाहे वह ले सकते हैं किसी भी पद पर एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 18 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा यहां नामांकन दाखिल करने वालों में मुख्य रूप से सुरेंद्र नाथ शुक्ला संजीव कुमार चतुर्वेदी सुनील दुबे प्रदीप कुमार तिवारी अरुण कुमार त्रिवेदी प्रेम नारायण प्रेम नारायण संखवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी नामांकन दाखिल किया खास बात यह रही कि बुधवार को न्यायालय में अधिवक्ता कार्य से विरत रहे वाह स्ट्राइक का पूर्णतया पालन किया गया।

You may also like

Leave a Comment