खानपुर के एक ही परिवार में मिले चार संक्रमित
औरैया: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। हालांकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में एनटीपीसी दिबियापुर के चार सीआईएसएफ जवान समेत जिले में 27 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।
रविवार को 27 नए संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 2532 हो गई है। रविवार को औरैया खानपुर में एक अधेड़ तथा उनके दो बेटों और एक बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दिबियापुर के गेल गांव में 6 साल की बच्ची समेत जो लोग संक्रमित मिले हैं।
यह भी देखें…औरैया में 1.83 करोड़ से बनने वाले पुल का शिलान्यास
सीआईएसफ एनटीपीसी की बैरक एक में रहने वाले चार जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा औरैया शहर में दो, लुहियापुर, एरवाटीकुर, भाग्यनगर के नसीराबाद, औरैया के पुरवा रहट, पुरवा थना, पुरवा इमलिया अछल्दा ,उमरैन, एनटीपीसी के सामने दिबियापुर, सूरजपुर बिधूना ,दिबियापुर रोड तिराहा बिधूना में भी नए मरीज मिले हैं। औरैया के नारायणपुर व प्रेमानंद आश्रम में भी एक-एक पॉजिटिव मिला है। सहार क्षेत्र के किचैया गांव निवासी 10व 11 साल के दो भाई बहनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बारादेवी कानपुर निवासी एक व्यक्ति भी जिले में संक्रमित मिला है।