औरैया। जिले में कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को 27 और मरीज पाए गए, जिससे जनपद में अब तक कुल मिले संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 792 हो गयी है।
सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले 27 और मरीज पाए गए हैं जिनमें दिबियापुर नगर में दस, औरैया शहर में छह, भाग्यनगर व अछन्दा में तीन-तीन, अजीतमल व अयाना में दो-दो मरीजों के अलावा एक मरीज जालौन जनपद के कुठौंद का है, जिसने औरैया में अपनी जांच करायी थी। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 18 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनका होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।
जिले में कोरोना मीटर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 21792
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 20100
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1136
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -792
अब तक ठीक हुये मरीज – 503
सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 27
सोमवार को ठीक हुए मरीज – 18
सोमवार को लिये गए सैम्पल – 781
एक्टिव केसों की संख्या – 274
मृत्यु केस – 7