Tejas khabar

एससी एसटी संशोधन के लिए सौंपा 26 वां ज्ञापन

एडीएम को ज्ञापन सौंपते जन जागरण समिति के पदाधिकारी
एडीएम को ज्ञापन सौंपते जन जागरण समिति के पदाधिकारी

औरैया। एससी एसटी संशोधन 2018 के बाद इस एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग को रोके जाने के लिए इस एक्ट में संशोधन कराये जाने के लिए जन जागरण समिति औरैया द्वारा प्रत्येक माह को 19 तारीख को भारत के महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी औरैया को दिया जाता है। उसी के क्रम में आज 26 वां ज्ञापन दिया। गया ज्ञापन में महामहिम से निवेदन किया गया है कि इस एक्ट के द्वारा देश के गैर एससी एसटी वर्ग का शोषण किया जा रहा है इस एक्ट के दुरुपयोग को रोके जाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और इस एक्ट के द्वारा देश के सामान्य नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है ।

ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह मांग की गई है कि समान नागरिक समान कानून के तहत हर वर्ग को उसी प्रकार की कानूनी सहायता एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए जैसी एससी-एसटी वर्ग के लोगों को उपलब्ध कराई जाती है यह भी मांग की गई है कि 26 जनवरी 2016 के बाद इस एक्ट के तहत जो भी मुकदमें लिखाऐ गई है एक कमेटी गठित करके उन मुकदमों की जांच कराई जाए जिन लोगों ने फर्जी मुकदमा लिखा कर सरकारी सहायता प्राप्त की है। वह मय ब्याज के वसूल की जाए , तथा जिस व्यक्ति का उत्पीड़न किया गया है उसके नुकसान और मानसिक पीड़ा की भरपाई सरकारी खजाने से की जाए जिला मुख्यालय ककोर पर जन जागरण समिति के अध्यक्ष महेश पांडे , गिरीश सिकरवार , सुरेश चंद्र , राम रतन पाल , मिलन चौवे , राजेंद्र सिंह , राम कृपाल , जितवार सिंह , प्रहलाद सिंह , एडवोकेट टीपी सिंह , सुरेश सिंह व वलराम भदौरिया द्वारा ज्ञापन दिया गया।

यह भी देखें : भाजपा अनुशासित व संस्कारित कार्यकर्ताओं की पार्टी : कृषि राज्य मंत्री

तहसील औरैया में देवेंद्र गुप्त , सचिन गुप्त , महेन्द्र सिंह तोमर , तहसील अजीतमल में आशाराम निषाद , पूर्व प्रधान एडवोकेट नरेश दुबे , तहसील बिधूना में विपिन यादव पूर्व सभासद , एडवोकेट आनंद मोहन शर्मा , एडवोकेट रविंद्र पांडे , एडवोकेट पुष्पेंद्र शुक्ला , राघवेंद्र त्रिपाठी , अजय शुक्ला , विकासखंड सहार में प्रमोद सविता , अंजुल , प्रवल सक्सेना , कृष्ण कुमार , शशिकांत , विकासखंड अछल्दा में अखिलेश शर्मा , दंगल सिंह भदौरिया , कुलदीप , राम नरेश , वलराम , अमित कुमार , नीरज पाठक , श्री नारायण मिश्र , योगेंद्र प्रताप भदौरिया , अशोक दीक्षित , कप्तान सिंह राजपूत , रामबाबू राजपूत , विकासखंड भाग्य नगर में बालकृष्ण मिश्र , शिव मंगल सिंह , राम प्रताप , अरविंद राजपूत , उदय प्रताप , विवेक शर्मा , बबलू अग्निहोत्री , नितिन त्रिपाठी , आनंद राजपूत एवं विकास खंड एरवाकटरा में नारायण सेवक गुप्त , सुमित अग्निहोत्री , अमित शुक्ला , निक्कू श्रीवास्तव , प्रभाकांत दुबे पूर्व प्रधान द्वारा ज्ञापन दिए गये।

यह भी देखें : डीवीए औरैया ने 120 अधिवक्ताओं को बांटी धनराशि

जन जागरण समिति के मीडिया प्रभारी राम नरेश तिवारी ने बताया कि यह ज्ञापन व धरना तब तक चलता रहेगा जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोके जाने के लिए कोई संशोधन नहीं हो जाता है। अगले माह 19 नवंबर दिन गुरुवार को धरना दिया जाएगा। एससी एसटी एक्ट के द्वारा सताये गये लोग इस कानून के दुरुपयोग के विरोध में अपनी आवाज उठायें।

Exit mobile version