17 मरीजों ने बुधवार को कोरोना से जीती जंग
औरैया: जिले में बुधवार को एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 26 और नए मरीज पाये गये जिससे जिले में अब तक कुल मिले संक्रमित मरीजों की बढ़कर 843 हो गयी है। बुधवार को 17 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली। सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 26 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला ओमनगर में नौ, तिलकनगर में तीन, गुरूहाई मोहाल में दो, मण्डीसमिति, ठठराई मोहाल, जिला चिकित्सालय, नारायनपुर व बनारसीदास में एक-एक मरीज, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में एरवाकटरा में दो, नहर पटरी दिबियापुर, मलगवां अघारा सहार, बाईपास रोड़ बिधूना, कछपुरा पुराना बिधूना व उमरैन एरवाकटरा में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 17 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 8 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।
जिले में कोरोना मीटर:-
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 22803
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 20263
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1053
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 843
अब तक ठीक हुये मरीज – 534
बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 26
बुधवार को ठीक हुये मरीज – 17
बुधवार को लिये गये सैम्पल – 1149
एक्टिव केसो की संख्या -291
मृत्यु केस – 8