Tejas khabar

गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर

गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर
गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस ने 26 नक्सलियों के मार गिराने का दावा किया है। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने बताया कि जिले के ग्यारापट्टी के जंगलों में आज शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस की सी-60 यूनिट के साथ मुठभेड़ में 26 नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है। मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए हैं। कुछ दिन पहले यहां से पुलिस ने 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को भी गिरफ्तार किया था। नक्सली मंगारु पर हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई मामले दर्ज हैं।

मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने दो ग्रामीण की हत्या की
मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सलियों ने दो गांव वालों की हत्या कर दी। मालखेड़ी गांव में यह हत्या मुखबिरी के शक में की गई। पुलिस ने लांजी के जंगल से 7 नवंबर को विस्फोटक जब्त किया था। नक्सलियों को शक था कि गांव वालों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

Exit mobile version