Home » विधानसभा अध्यक्ष रहे धनीराम वर्मा की पत्नी के खाते से हडपे 26 लाख

विधानसभा अध्यक्ष रहे धनीराम वर्मा की पत्नी के खाते से हडपे 26 लाख

by
विधानसभा अध्यक्ष रहे धनीराम वर्मा की पत्नी के खाते से हडपे 26 लाख

विधानसभा अध्यक्ष रहे धनीराम वर्मा की पत्नी के खाते से हडपे 26 लाख

  • बेटे बहु ने हड़पी नकदी
  • थाना दिबियापुर में मुक़दमा दर्ज

दिबियापुर। प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. धनीराम वर्मा की पत्नी ने अपने पुत्र, बहू व पौत्र के खिलाफ धोखाधड़ी से 26 लाख रुपये बैंक से निकालने आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। दिबियापुर थाना क्षेत्र के पुरवा सुजान निवासी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी राम देवी वर्मा ने आरोप लगाया कि पुत्र उमेश वर्मा, पुत्रवधू स्नेहलता वर्मा एवं पौत्र सुमित वर्मा ने कुछ महीनों पूर्व बताया कि पेंशन के रुपये बैंक से नहीं निकाले तो सरकार वापस ले लेगी। इसलिए पैसे दूसरे बैंक खाते (सहकारी बैंक दिबियापुर) में जमा करा देंगे। बताया कि उनका पेंशन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बिधूना शाखा में था और उसमें 26 लाख रुपये थे। आरोप लगाया कि तीनों ने बैंक खाते से 26 लाख रुपये निकाल लिए। इस बीच वह बीमार हो गईं और इलाज के लिए बेटी के पास लखनऊ चली गईं। वहां से पिछले दिनों लौटकर गांव आईं।

यह भी देखें : आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम – जिलाधिकारी

इलाज के लिए रुपयों की जरूरत होने पर जब वह दिबियापुर स्थित सहकारी बैंक गईं तो पता चला कि बैंक में उनका खाता ही नहीं खुलवाया गया है। ठगी का अहसास होने पर जब तीनों से रुपये मांगे तो उन्होंने आनाकानी की। दिबियापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता राम देवी वर्मा के दूसरे बेटे रमेश वर्मा के पुत्र सोमेश्वर ने बताया कि उनके बाबा राजनीति से पहले भगवान दास इंटर कॉलेज, हरचंदपुर में प्रधानाचार्य थे। उसी की पेंशन का पैसा दादी के खाते में आता है। बता दें कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष की एक पुत्र वधू रेखा वर्मा वर्तमान में बिधूना विधानसभा से सपा की विधायक हैं। पुत्रवधू स्नेहलता ने बताया कि बंटवारे को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। अन्य परिजनों के बहकावे में आकर सास ने मनगढ़ंत आरोप लगाएं हैं। पति गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं। हम लोग परिवार से अलग रहते हैं। पुलिस जांच में पूरी सत्यता सामने आ जाएगी।

यह भी देखें : पुलिस ने ठगी, टप्पेबाजी व चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया भण्डाफोड, गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

धीरे धीरे बिखरा वर्मा परिवार

धनीराम वर्मा के बड़े बेटे पूर्व विधायक महेश वर्मा के निधन के बाद धनीराम वर्मा का भी निधन हो गया। एक बड़े राजनैतिक घराने का बिखरना यहां से शुरू हो गया। भाइयों में संपति विवाद और राजनैतिक विरासत पाने को जद्दोजहद हई।2017 में महेश वर्मा की पत्नी का टिकट कटाकर धनीराम वर्मा के बेटे दिनेश वर्मा गुड्डू बिधूना से चुनाव लड़े लेकिन जीत हासिल नहीं हई। इस बार 2022 महेश वर्मा की पत्नी रेखा वर्मा को सपा ने टिकट दिया तो रेखा वर्मा जीतकर विधानसभा पहुंची। जबकि आरोपी बेटा व बहु दिबियापुर में रहता है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News