Home » प्रतिबंध के बावजूद मस्जिद में नमाज के लिए जुटे 26 गिरफ्तार

प्रतिबंध के बावजूद मस्जिद में नमाज के लिए जुटे 26 गिरफ्तार

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले में कोविड-19 महामारी के चलते धारा 144 के प्रावधान लागू होने तथा लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने के जोर के साथ मुख्यमंत्री से लेकर तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा ईद की नमाज घरों में ही अदा कर सादगी से साथ मनाए जाने की अपील के बावजूद अजीतमल क्षेत्र की एक मस्जिद में ईद पर भीड़ लगाकर नमाज पढ़ने को एकत्रित हुए 26 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=H9bdzNM58-Y&t=2s

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह बताया कि कोविड-19 महामारी, धारा 144 व शासन के निर्देशों के अनुपालन में ईद पर सभी को घरों में रहकर नमाज पढ़नी थी पर इसके बाद भी अजीतमल के आर्यनगर में स्थित जामा मस्जिद में सभी नियमों व निर्देशों की जानबूझ कर अवहेलना कर कुछ लोग सुबह 7:20 बजे नमाज पढ़ने को एकत्रित हुए थे। जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोहम्मद आरिफ, इसरार, अरमान, हनीफ, कमरूद्दीन, रिहाल मंसूरी, सलमान, अमन, नाजिब, फईयाज उर्फ अय्याज, गफूर, मोहम्मद शाकिब, शाबिर, मोहम्मद यासीन, इमरान, कासिम, मोहम्मद जहीर, आसिम अनीस, रिजवान, फरमान, साकिर खां, नसीम खां, अनस खां व अनवर खां सभी निवासी अजीतमल एवं मोहम्मद शाहरुख निवासी पपरिया इटावा को गिरफ्तार कर लिया और उनके विरुद्ध महामारी अधिनियम, धारा 144 के उल्लंघन एवं शासन के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में कोतवाली अजीतमल में मुकदमा दर्ज किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News