औरैया। एससीएसटी एक्ट संशोधन 2018 के बाद एक्ट के बढ़ रहे दुरुपयोग के विरोध में एवं दुरुपयोग रोकने के लिए संशोधन करने हेतु जन जागरण समिति द्वारा हर माह की 19 तारीख को दिए जाने वाले धरने के क्रम में शनिवार को ककोर मुख्यालय व तहसीलों में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को संबोधित 25 वां नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
ककोर में अपर जिलाधिकारी न्यायिक एमपी सिंह को जन जागरण मोर्चा के संयोजक महेश पांडे की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया ।इसमें एससीएसटी एक्ट की समीक्षा करने एवं इसका दुरुपयोग रोकने हेतु संशोधन करने ,समान नागरिक समान अधिकार के तहत हर जाति और धर्म के लोगों को सम्मानित जीवन जीने, समान प्रताड़ना पर समान आर्थिक सहायता प्राप्त कराने, जनवरी 2016 के बाद इस एक्ट के अंतर्गत अब तक लिखाए गए मुकदमों की विशेष जांच दल द्वारा जांच कराए जाने ,फर्जी मुकदमें लिखाकर प्राप्त की गई सरकारी धनराशि को वापस लेने एवं इस एक्ट का दुरुपयोग कर झूंठी रिपोर्ट लिखाकर प्रताड़ित किए गए व्यक्ति को सरकारी आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की गई है ।
यह भी देखें :चिकित्सकों में रोष, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
समिति के मीडिया प्रभारी राम नरेश तिवारी ने बताया कि जब तक इस एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए कोई संशोधन नहीं हो जाता है, तब तक हर माह की 19 तारीख को यह धरना दिया जाता रहेगा । महेश पांडे , गिरीश सिकरवार , बलराम भदौरिया, सुरेश सिंह राजपूत , राम रतन पाल, सुरेश सिंह राजावत, कमलेश नारायण द्विवेदी , राम नाथ त्रिपाठी , राजकुमार तिवारी , सुजीत सिंह राजपूत आदि कार्य कर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त जन जागरण समिति की ओर से अजीतमल में उप जिलाधिकारी रमापति को रितेश पांडे आदि ने,बिधूना में तहसीलदार गीतम सिंह को विपिन यादव पूर्व सभासद, अवनीश पांडेय , रामरतन द्विवेदी एवं कपिल दुबे ने ज्ञापन सौंपा।
यह भी देखें :राणानगर में खाली पड़े प्लाटों पर आराम फरमाते आवारा गोवंश
औरैया में प्रशासनिक अधिकारी कमलेश बाबू को देवेंद्र गुप्ता , प्रियंका पाल सिंह, सचिन गुप्त , सुरेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट , अविनाश पाठक , धर्म त्रिपाठी, एडवोकेट, रवी शंकर एडवोकेट, अरुण पांडे एडवोकेट, आदेश त्रिपाठी एडवोकेट ने ज्ञापन सौंपा । विकास खंड कार्यालय ऐरवा कटरा में एडीओ पंचायत अतुल कुमार त्रिपाठी को नारायण सेवक गुप्त आदि ने भाग्य नगर में बीडीओ को बालकृष्ण मिश्र आदि ने ज्ञापन सौंपा। अछल्दा ब्लाक में दंगल सिंह भदोरिया आदि ने , सहार में अमन मिश्र ने ज्ञापन सौंपा।
यह भी देखें :राजधानी में हाई प्रोफाइल देह व्यापार का भंडाफोड़, 7 लड़कियां 4 लड़के गिरफ्तार