- गोली लगने से घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर दीपू उर्फ यशपाल
- 25 से अधिक मामले दर्ज हैं विभिन्न थाना क्षेत्रों में
- मेरापुर में हुई लूट में भी शामिल था बदमाश
- शमशाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़
- एसओजी, शमशाबाद पुलिस व सर्विलेंस टीम को मिली कामयाबी
फर्रूखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि 25000 का इनामी व जनपद मैनपुरी के थाना बेवर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी दीपू उर्फ यशपाल पर 25 मुकदमे दर्ज हैं। वह जनपद कन्नौज और फर्रुखाबाद से वांछित चल रहा था। उन्होंने बताया कि थाना मेरापुर के अंतर्गत हुई लूट की घटना में भी वह वांछित था।
यह भी देखें: लखनऊ से फरार हुए ईरानी गैंग के दो शातिर बदमाश फर्रूखाबाद में गिरफ्तार
उक्त बदमाश को आज शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। थाना शमशाबाद की टीम, एसओजी की टीम व सर्विलांस टीम के द्वारा यह कार्य किया गया है। इस घटना के अंतर्गत अपराधी के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद उसको वहां से लोहिया अस्पताल ले जाया गया फिर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पकड़े गए बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं।