औरैया। औरैया जिले में चार दिन पूर्व हुई रिटायर्ड पशु चिकित्सक व गल्ला व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित की हत्या के मामले में वांछित फरार अभियुक्त सुधीर शुक्ल पर पुलिस अधीक्षक सुनीति ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
यह भी देखें :यूपीपीसीएस में 4TH रैंक लाकर किसान के बेटे ने जिले का नाम किया रोशन
पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा शनिवार को जारी किए गए आदेश में बताया गया कि 9 सितम्बर की देर शाम औरैया के दिबियापुर रोड़ निवासी रिटायर्ड पशु चिकित्सक व्यापारी कैलाश नारायण दीक्षित की हत्या कर शव को सौंधेमऊ के पास एक खेत में फेंक दिया गया था। जिस पर उनके पुत्र विनय दीक्षित द्वारा चावल मिल मालिक कुंवर बहादुर, उनके नौकर हाकिम निषाद व मित्र सुधीर शुक्ला आदि के विरुद्ध पैसे के लेन देन के चलते पिता की हत्या किए जाने का मामला पंजीकृत कराया था। जिसके बाद कुंवर बहादुर व हाकिम निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, पर सुधीर शुक्ला अभी भी फरार है।
यह भी देखें :ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बंधक बनाया छोड़ने को मागे 50 हजार
फरार सुधीर शुक्ला उर्फ गुरु जी उर्फ पाठक जी उर्फ संस्कार श्रीवास्तव पुत्र आन्नद स्वरूप निवासी मानपुरा थाना बकेवर जिला इटावा पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त अभियुक्त को बंदी बनाने या बंदी बनवाने वाले को उक्त इनामी राशि प्रदान की जायेगी।
यह भी देखें :देशभर में भगवान राम के संस्कारों को पैदा करना ही प्राथमिकता