Tejas khabar

एनटीपीसी व दिबियापुर से 25 लोग सैंपल के लिए भेजे गए

फोटो-कोरोना पॉजिटिव युवक मिलने पर सोमवार सुबह एडीएम एमपी सिंह व एएसपी कमलेश दीक्षित ने दिबियापुर पहुंच कर लिया जायजा

औरैया: जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर के वार्ड लोहिया नगर की परसुराम गली में पाय कोरेना पॉजिटिव मरीज से मिलने वाले 13 लोगों को सैंपल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उक्त पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए एनटीपीसी से भी 15 लोग सैंपल के लिए जिला अस्पताल भेजे गए। यह जानकारी दिबियापुर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने दी। बता दें कि दिबियापुर के लोहिया नगर में किराए पर रह रहा पॉजिटिव निकला युवक एनटीपीसी में सोलर पैनल का काम करने के लिए दिल्ली से आया था। फीवर की शिकायत के बाद युवक ने अपने स्तर से चिकित्सक से परामर्श लिया बाद में उसका सेंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया जो रविवार शाम आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद युवक को दिबियापुर कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया।

सुबह अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह, अप्पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित लोहिया नगर पहुंचे और स्थानीय लोगों से जानकारी की। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया, सभी जरूरी सेवाएं प्रोवाइड कराई जाएंगी। उधर स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आई युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री तलाशी इसके बाद परशुराम गली से जहां 13 लोगों को सैंपल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया वही एनटीपीसी से भी 15 लोगों को सैंपल इनके लिए ले जाया गया।

यह भी देखें…कोरोना पाॅजिटिव महिला ने सिजेरियन आपरेशन से बच्चे को जन्म दिया

एनटीपीसी परिसर में दोबारा नहीं आया युवक

उधर एनटीपीसी प्रशासन ने कहा है कि एनटीपीसी चिकित्सालय द्वारा संबंधित युवक को होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई थी। कॉन्ट्रैक्टर को भी चिकित्सालय द्वारा बताया गया था कि 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत ही युवक को साइट पर काम करने के लिए लगाया जाए। उसके बाद युवक अपने कॉन्ट्रेक्टर के साथ अपने स्थान लोहिया नगर दिबियापुर चला गया था और वह दोबारा एनटीपीसी परिसर में नहीं आया।

यह भी देखें…बाहर से लौटे प्रवासियों को 10142 नए राशन कार्ड जारी

Exit mobile version