Home » औरैया में कोतवाल व 3 पुलिसकर्मियों समेत 25 और पॉजिटिव मिले

औरैया में कोतवाल व 3 पुलिसकर्मियों समेत 25 और पॉजिटिव मिले

by
यूपी के औरैया जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। पिछले तीन चार रोज से मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ी है।
यूपी के औरैया जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। पिछले तीन चार रोज से मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ी है।

औरैया। यूपी के औरैया जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता नजर आ रहा है। पिछले तीन चार रोज से मरीज मिलने की रफ्तार बढ़ी है। हालांकि रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ा है। बुधवार को अजीतमल कोतवाली के प्रभारी व तीन अन्य पुलिसकर्मियों समेत जिले में 25 और नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2958 हो गई है। पिछले 3 दिनों में दो मरीजों की मौत के साथ संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 38 पर पहुंच गया है।

यह भी देखें: दो माह से नहीं मिली मजदूरी आखिर कैसे मनेगी दिवाली

बुधवार को औरैया शहर में दो, जबकि औरैया के मोहल्ला बनारसीदास की डीलर वाली गली में तीन, अछल्दा क्षेत्र के ग्वारी गांव में तीन व चार साल के 2 बच्चों समेत 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अजीतमल कोतवाली प्रभारी व तीन अन्य पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। एनटीपीसी दिबियापुर, परशुराम गली, याकूबपुर, भाग्यनगर के माखनपुर, अजीतमल के आर्य नगर प्रतापपुर बिधूना में किशनी रोड पर तथा अजीतमल के नगला सेतु, अशोकनगर अजीतमल में भी नए मरीज मिले हैं। कस्बा अछल्दा व कंधिया अछल्दा,नगला विधी में भी एक-एक मरीज मिला है। जिले में अब तक 27 सौ से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

यह भी देखें: सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने फांसी लगाकर दी जान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News