- पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने जोन की अपराध समीक्षा गोष्ठी में दिए दिशा निर्देश
- अवैध हथियारों को लेकर कसें शिकंजा
कानपुर। जोन की अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि माफियाओं द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्ति जब्त की जाए। विशेषकर कानपुर नगर में जय बाजपेई, शराब माफिया विनय सिंह गौर व औरैया जिले में डबल मर्डर के आरोपी कमलेश पाठक समेत 25 अपराधियों की अवैध संपत्ति जप्त करने के निर्देश दिए गए।
यह भी देखें : चीन को एक और बड़ा झटका, सरकार ने चीनी कनेक्शन पर 44 वंदे भारत ट्रेनों का टेंडर किया निरस्त
शुक्रवार को कानपुर में हुई इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि जनता के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार करे। वाहन मास्क चेकिंग के नाम पर जनता से दुर्व्यवहार न किया जाए। पुलिस अपराधी गठजोड़ के खातमे पर जोर देते हुए आईजी ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जाए जिनका अपराधियों के साथ उठना बैठना है, उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही कराएं।
यह भी देखें : औरैया में सड़क हादसे में राज मिस्त्री की मौत
उन्होंने टॉप 10 अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने का निर्देश दिया, कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी टॉप टेन अपराधियों के चिन्हीकरण की समीक्षा कर पुलिस कप्तान को प्रमाण पत्र दें कि चिन्हित अपराधियों से बड़ा कोई अपराधी टॉप टेन की सूची में नहीं छूटा है।चिन्हीकरण के पश्चात ऐसे अपराधियों की निगरानी की जाए, निरोधात्मक कार्यवाही करें। उनके अपराध करने पर उनको गैंगस्टर एक्ट में जेल भेजें। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को चिन्हित किया जाए जो जमानत पर रहते हुए अपराध किए हैं, उनको जेल भेजने के साथ न्यायालय से पूर्व के मुकदमें में जमानत कैंसिल कराई जाए।
आईजी ने अवैध हथियारों के सप्लायर्स पर शिकंजा कसने के साथ गणेश चतुर्थी पर्व व मोहर्रम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। निर्देशों में कहा गया कि कोविड-19 के चलते इस वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर पूजा पंडाल में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति न दी जाए और न ही कोई शोभायात्रा निकाली जाए। मोहर्रम पर जुलूस की इजाजत भी नहीं होगी। बैठक में कानपुर के डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रतिंन्दर कुमार, एसएसपी इटावा आकाश तोमर, एसपी औरैया सुनीति, एसपी कानपुर देहात अनुराग बसु एसपी फतेहगढ़ डॉ अनिल मिश्र, एसपी कन्नौज अमरेंद्र प्रताप सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।
यह भी देखें : स्वागत का असली हकदार व्यापारी -सिद्धार्थ