औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की पुलिस ने शनिवार को एक ट्रक में बनी अलमीरा में भरकर हरियाणा से पटना ले जाई जा रही 22 लाख रुपए कीमत की 240 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी देखें :हाथरस कांड में बड़ी कारवाई, एसपी, डीएसपी, इंस्पेंक्टर निलंबित
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात्रि मुखबिर ने सूचना दी कि नेशनल हाईवे के माध्यम से एक ट्रक में हरियाणा से पटना बिहार के लिए अवैध शराब ले जाई जा रही है। जिस पर विश्वास कर पुलिस ने हाईवे पर इंडियन आयल तिराहे के पास उक्त कंटेनर का इंतजार करने लगी। थोड़ी ही देर में इटावा की ओर से एक ट्रक आता दिखाई दिया, रूकने का इशारा करने पर चालक ट्रक को भगाने लगा, जिसका पीछा कर भाऊपुर के पास पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
यह भी देखें :इटावा में पूर्व विधायक के बेटे समेत 38 नए पॉजिटिव मरीज मिले
चैकिंग करने पर ट्रक में बने अलमीरा में 22 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित 240 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गयी साथ ही दो कारोबारियों रवी पुत्र राजाराम निवासी संजय कालोनी फरीदाबाद व शमीम अहमद पुत्र शलीम अहमद निवासी सदर बाजार टंकी, बेगमपुर फरीदाबाद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह शराब को हरियाणा से पटना बिहार लिए जा रहे थे, इससे पूर्व भी रास्ता बदलकर दो बार शराब ले जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि कंटेनर में अंदर इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनलनुमा अलमीरा बनीं थीं जिसमें यह शराब रखी थी। गिरफ्तार आरोपियों के पास से कूटरचित बिल्टी/दस्तावेज, दो मोबाइल व एक हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।
यह भी देखें :पोस्टमार्टम में आत्म हत्या का मामला आया सामने