Home » औरैया में 24 तो दिबियापुर में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले

औरैया में 24 तो दिबियापुर में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले

by
Corona Update
Corona Update

सोमवार को औरैया जिले में कुल 60 नए कोरोना संक्रमित सामने आए

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को 60 और कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से दो दर्जन मरीज अकेले औरैया शहर में मिले जबकि 14 मरीज दिबियापुर में सामने आए हैं। सोमवार को मिले 60 नए मरीजों के साथ जिले में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 1996 हो गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि आज आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक बिधूना की मुंसिफ कोर्ट में तीन व एक स्वास्थ्य कर्मी समेत 60 और मरीज पाॅजीटिव पाये गये हैं। जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला गुमटी मुहाल में 11, गुरूहाई मुहाल में पांच, खिड़की साहब राय में दो, बनारसीदास, गोविन्द नगर, आवास विकास, इंडियन आयल, पढ़ीन दरवाजा व तिलक महाविद्यालय में एक-एक, भाग्यनगर-दिबियापुर क्षेत्र के मोहल्ला भगवतीगंज में आठ, केसमपुर में तीन, विकास कुंज व बेला रोड़ दिबियापुर में दो-दो, राणानगर, परेल कुंज गेल गांव व बूढादाना में एक-एक, अजीतमल बाबारपुर क्षेत्र के विलावा में दो, इस्लामनगर, फिरोजनगर व नगर पंचायत अजीतमल में एक-एक, सहार क्षेत्र के पुर्वा पुराना व विझाई बड़ी में दो-दो, पुर्वा समई में एक, बिधूना क्षेत्र में मुंसिफ कोर्ट में तीन, बेला में दो व सीएचसी बिधूना में एक, अछल्दा क्षेत्र के रामपुर में एक एवं एरवाकटरा क्षेत्र के बरौनाकलां में एक जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, शेष को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें :95 साल के कोविड संक्रमित हाई बीपी व स्ट्रोक के मरीज ने बीमारी को मात दी

उन्होंने बताया कि आज 36 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिनमें 26 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1996 मरीज पाये जा चुके हैं जिनमें 1636 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है, 341 मरीज एक्टिव हैं। वहीं अब तक 19 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को कुल 1049 सैम्पल लिये गये जिसमें एन्टीजन के 530 व आरटीपीसीआर के 519 सैम्पल थे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 38897 सैम्पल जिये जा चुके हैं जिसमें 36277 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि 1458 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

यह भी देखें :सपा ने तहसीलों पर प्रदर्शन कर जताया विरोध

जिले में कोरोना पर एक नजर

*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 38897
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 36277
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1458
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1996
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1636
*सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 60
*सोमवार को ठीक हुये मरीज – 36
*सोमवार को लिये गये सैम्पल – 1049
*एक्टिव केसो की संख्या – 341
*मृत्यु केस – 19

यह भी देखें :औरैया में शताब्दी की चपेट में आए युवक की मौत, शिनाख्त नहीं

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News