Tejas khabar

अमेरिका का दावा साल के अंत में बना लेंगे कोरोना ‘वैक्सीन’

donald-TRUMP

अमेरिका: पूरी दुनिया कोरोना महामारी से झूझ रहा है। सबसे ताकतवर देश अमेरिका इस महामारी से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। चीन से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचाई है। किसी भी दूसरे देश के मुकाबले अमेरिका में वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौत हुई है। दुनिया भर के कई देश इसका इलाज खोजने में जुटे हुए हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दावे के बाद लोगों में थोड़ी उम्मीद जगी है। दुनिया के कई देश कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे हैं लेकिन अभी किसी को भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के वर्चुअल टाउन हॉल में कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास साल के अंत तक एक वैक्सीन होगा।’

In this July 17, 2019, photo, President Donald Trump arrives to speak at a campaign rally at Williams Arena in Greenville, N.C. (AP Photo/Carolyn Kaster)

कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन पर आरोप भी लगाया था कि चीन ने यह वायरस अन्य देशों की आर्थिक स्थिति को खराब करने के लिए बनाया है। इसी बात को लेकर अमेरिका और चीन में तनाव बढ़ गया है। चीन की अमेरिका समेत कई अन्य देश भी आलोचना कर रहे हैं।

Exit mobile version