तेजस ख़बर

24 घंटे में मिले 2,308 नए मरीज़, कुल 33,500 मरीज़ ठीक होकर जा चुके है घर

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

1,263 लोगों की संक्रमण से हो चुकी है मौत
अबतक कुल 16 लाख सैम्पल की हो चुकी है जांच
सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,815 पहुंची

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,308 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,825 है, अब तक कुल 33,500 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं और 1,263 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। कल प्रदेश में 45,650 से अधिक सैंपल की जांच की गई। अब तक कुल 16 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के निर्देश पर अस्पतालों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने राज्य की 23 करोड़ जनता को प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं देने का कार्य कर रही है। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में L-1, L-2 तथा L-3 श्रेणी के कोविड अस्पताल स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही सीएम के निर्देश पर यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि कन्टेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता में कोई असुविधा न हो।

यह भी देखें…प्रदेश में 31,053 कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना की जा चुकी है- सीएम

कोविड-19 एक नई बीमारी है, जिसकी कोई कारगर दवा अथवा टीका अभी तक नहीं आया है। इसके दृष्टिगत इस प्रकार के अध्ययन कोविड-19 के रोगियों की रिकवरी दर को बढ़ाने में काफी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। इस संबंध में उच्च स्तरीय चिकित्सा अनुसंधान संस्थानों के विशेषज्ञों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद बनाकर उन्हें भी इन अध्ययनों से अवगत कराया जा रहा है।

यह भी देखें…“जल है तो कल है” भूजल सप्ताह कार्यक्रम का सीएम ने किया समापन

प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित हुए नवजात शिशु से लेकर वृद्धजन का सफल इलाज किया गया है। सफलतापूर्वक उपचारित किए गए ऐसे रोगियों की केस हिस्ट्री का अध्ययन करते हुए यह देखा जा रहा है कि इनका सफल उपचार किस प्रकार और किन स्थितियों में हुआ। अमित मोहन प्रसाद ने कहा दवा के अभाव में किसी भी रोगी का उपचार प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसके दृष्टिगत सभी अस्पतालों में अतिरिक्त मात्रा में औषधियों की व्यवस्था की जाए।

Exit mobile version