तेजस ख़बर

कृत्रिम उपकरण के लिए 230 लोगों ने कराया पंजीकरण

कृत्रिम उपकरण के लिए 230 लोगों ने कराया पंजीकरण

कृत्रिम उपकरण के लिए 230 लोगों ने कराया पंजीकरणकृत्रिम उपकरण के लिए 230 लोगों ने कराया पंजीकरण

दिबियापुर (औरैया)। दिबियापुर में कृत्रिम अंग और उपकरणों के अभाव में भटक रहे दिव्यांगजनों को राहत देने को गेल ने एलिम्को द्वारा उपकरणों का वितरण को पंजीकरण शिविर लगाया। शिविर में श्रेष्ठ कला संगम फाउंडेशन का भी सहयोग रहा। नारायणी मंडपाम में गेल की मदद से एलिम्को ने शुक्रवार को विकलांगों का पंजीकरण कराया । इसके बाद अब चयनित लोगों को व्हीलचेयर और अन्य उपकरण बांटे जाएंगे। इसमें विकलांगों को उनके पंजीकरण के अनुसार ही उपकरणों का आवंटन किया जाएगा। उपकरण देने को लेकर शिविर लगाया जाएगा। शिविर के माध्यम से साइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर और नेत्रहीनों की छड़ी और कान की मशीन मुहैया कराई जाएगी। शिविर में दिव्यांगजनों कई भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक 230

 यह भी देखें: जिलाधिकारी ने नवोदय विद्यालय तैय्यापुर का किया निरीक्षण, साफ सफाई ठीक न होने पर जताई नाराजगी

पंजीकरण हो गए। इसके अलावा बिधूना व अजतीमल शिविर आयोजित कर करीब 500 पंजीकरण किए जा चुके है। परीक्षण के बाद जिन पात्र विकलांगों को टोकन हुए हैं उन्हें एलिम्को कानपुर द्वारा उपकरण का वितरण किया जाएगा। उधर रक्तदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक वर्ष की साइकिल यात्रा पर निकले कोलकाता के जयदेव राउत ने शिविर में लोगो को रक्तदान का महत्व बताया। इस मौके पर गेल के अलावा प्रतीक शर्मा कैम कॉर्डिनेटर एलमिको, अनिल नायक, अशोक प्रताप सिह,पारसनाथ द्विवेदी, राघव मिश्रा, राहुल दीक्षित, दीपक तिवारी, हंसराज अग्निहोत्री, रितु चन्देरिया,श्याम वर्मा,धीरज शुक्ला,अजय गुप्ता पैराडाइज ,मनोज आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version