Home » औरैया में पांच पुलिसकर्मी समेत 23 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, 2072 की आनी रिपोर्ट

औरैया में पांच पुलिसकर्मी समेत 23 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, 2072 की आनी रिपोर्ट

by
CORONA UPDATE
CORONA UPDATE

औरैया। जिले में गुरूवार को पांच पुलिसकर्मी समेत 23 और कोरोना संक्रमित पाये गये, जिससे जनपद में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों संख्या बढ़कर 1072 हो गई है।वहीं अब तक जिले में कुल कलेक्ट किए गए सैंपल में से 2072 की रिपोर्ट आनी शेष है। अधिकारियों के निर्देश पर लगातार सैंपलिंग की जा रही है।

यह भी देखें : यूपी में शनिवार-रविवार को जारी रहेगा वीकली लॉकडाउन

मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि गुरूवार को आयी जांच रिपोर्ट के मुताबिक जिले में 23 और मरीज पाए गए हैं। जिनमें पांच पुलिस कर्मी शामिल हैं, इसके अलावा एरवा कुइली एरवाकटरा व लोहियानगर दिबियापुर में तीन-तीन, जालौन चैराहा औरैया, सैनिक कालौनी औरैया, नारायनपुर औरैया, आर्यनगर औरैया, सत्तेश्वर औरैया, विद्यानगर अजीतमल, जगदीशपुर अजीतमल, खुशहालपुर अजीतमल, उसराहा बिधूना, गेल विहार कालौनी दिबियापुर, संत रविदास नगर दिबियापुर व लज्जानगर एरवाकटरा में एक-एक मरीज संक्रमित पाया गया है, जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि आज 30 मरीज ठीक भी हुए हैं जिनमें 23 मरीजों होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा था।

यह भी देखें :जानिए गुरुवार को औरैया में कहां कहां मिले पॉजिटिव मरीज

जिले में कोरोना अपडेट

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 27260
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 24489
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 2072
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 1072
गुरूवार को पाजिटिव निकले मरीज – 23
गुरूवार को ठीक हुये मरीज – 30
गुरूवार को लिये गये सैम्पल – 1165
एक्टिव केसो की संख्या – 272
मृत्यु केस – 9

यह भी देखें : इटावा में डॉक्टर दंपति व लीगल काउंसलर समेत 80 नए संक्रमित और मिले

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News