Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया नई परियोजना में मिलेगा 23 लाख लीटर अतिरिक्त पानी

नई परियोजना में मिलेगा 23 लाख लीटर अतिरिक्त पानी

by Tejas Khabar
नई परियोजना में मिलेगा 23 लाख लीटर अतिरिक्त पानी
  • औद्योगिक नगर दिबियापुर में अमृत -2 परियोजना का सांसद ने किया भूमि पूजन
  • तीन नए ओवरहेड टैंक और पूरे नगर में डाली जाएगी नई पाइपलाइन

दिबियापुर। औद्योगिक नगर दिबियापुर में आने वाले समय में पेयजल आपूर्ति में 23 लाख लीटर अतिरिक्त पानी का इजाफा होने वाला है। इसके लिए नगर में तीन नए ओवर है टैंक बनाए जाएंगे। मंगलवार को सांसद डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने एक समारोह में यहां अमृत-2 परियोजना हर घर नल हर घर जल का भूमि पूजन किया। इंदिरा नगर वार्ड में रोडवेज बस स्टैंड के सामने 7 लाख लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक निर्माण स्थल पर सांसद रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता व नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने भूमि पूजन हवन किया और नारियल तोड़कर इस महत्वपूर्ण परियोजना के कार्य का शुभारंभ किया।

यह भी देखें : दिबियापुर नगर में एसपी ने पैदल गस्त कर किया संवाद

सांसद ने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश जल निगम नगरीय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव से पहले टंकी का निर्माण हो जाना चाहिए। उन्होंने जिले में 28 अक्टूबर को आ रहे मुख्यमंत्री के हाथों दिबियापुर में बनकर तैयार रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण कराए जाने का भी संकेत दिया। उन्होंने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मांग के अनुसार नई बसें उपलब्ध कराने की बात कही है। जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार ने समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए योजनाओं कार्यक्रमों का संचालन किया है। कार्यक्रम में मौजूद अधिशासी अभियंता जल निगम आरके यादव ने बताया कि नगर में लगभग 23 लाख लीटर क्षमता की तीन पानी की टंकियों का निर्माण कराया जाएगा।

यह भी देखें : देवरिया की घटना का राजनीतिक लाभ लेना चाहती है भाजपा: अखिलेश

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, अछल्दा प्रमुख शरद राणा, कुलदीप दुबे, राजेश अग्निहोत्री, सुखलाल गुप्ता, चंद्र कांति मिश्रा, आसाराम राजपूत, अवधेश शुक्ला, कमलेश अवस्थी, श्रद्धा मनु चौहान, साधना पोरवाल, उषा गुप्ता, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विनय कुमार पांडे, सभासद राहुल दीक्षित ,राजेश कुमार ,धर्मपाल सिंह सेंगर, इंद्रपाल ,रवि प्रकाश, इटावा के भाजपा नेता विमल भदोरिया अंशुल दुबे, श्री भगवान पोरवाल, आशीष दुबे,सौरभ राजपूत अमित तिवारी रवि, अभय दुबे, प्रिंस खान,संतोष मिश्रा ,गौरव पांडेय,गोविंद पांडेय,रोहित पांडेय आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन अध्यक्ष राघव मिश्रा ने किया।

You may also like

Leave a Comment