जहरीली शराब के पीने से 23 की मौत, 40 अस्पताल में भर्ती

देश

जहरीली शराब के पीने से 23 की मौत, 40 अस्पताल में भर्ती

By

July 26, 2022

अहमदाबाद। गुजरात में जहरीली शराब ने कहर मचाया है। राज्य के बोटाद जिले में शराब पीने से 23 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 40 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। एक साथ हुई इतनी मौतों के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब नहीं, बल्कि शराब के नाम पर लोगों को सीधा केमिकल बनाकर पिला दिया। गुजरात पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दावा है कि मारे गए लोगों ने शराब नहीं सीधा केमिकल पिया था।

यह भी देखें : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शराब फैक्ट्री में मेथनॉल की आपूर्ति की जा रही थी। ये केमिकल अहमदाबाद से सीधे सप्लाई किया जाता था। ईफैक्ट्री के गोदाम मैनेजर जयेश उर्फ राजू की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, जयेश ने अपने रिश्तेदार संजय को 60 हजार रुपए में 200 लीटर मिथाइल दिया। इसके बाद संजय, पिंटू और बाकी लोगों ने इस केमिकल से शराब न बनाकर सीधा केमिकल के पाउच ही शराब के नाम पर लोगों को दे दिए। इस केमिकल को पीने से ही लोगों की मौत हुई है।

यह भी देखें : मिनिस्टर पार्थ चटर्जी को इलाज के लिये भुवनेश्वर लाया गया

बता दें, जहरीली शराब से मौत की यह घटना बोटाद जिले के रोजिद गांव की है। रविवार 24 जुलाई की देर रात गांव के कुछ लोगों ने जहरीली शराब पी ली थी। सोमवार सुबह सभी को पेट में दर्द और उल्टियां होने लगीं। यह देख सभी के परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए। दो लोगों की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई थी। इसके बाद इलाज के दौरान सोमवार रात तक 10 लोगों दम तोड़ दिया। आज सुबह यह आंकाड़ा 23 तक पहुंच गया है। 40 से ज्यादा लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।

यह भी देखें : मुठभेड़ में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली