- पुलिस ने दरवाजा तोड़कर निकाला शव,पुलिस युवक का फोन कब्जे में लेकर कर रही जांच
- एएसपी भी घटना स्थल पर पहुंचे
औरैया। तहसील बिधूना के मुहल्ला लोहिया नगर में बीती रात एक युवक ने अज्ञात कारणों से अपने मकान के कमरे में पंखा से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के दरवाजा की कुंडी तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जानकारी के मुताबिक बिधूना नगर के मोहल्ला लोहिया नगर में डीएस स्कूल के पास निवासी दिनेश चन्द्र चौरसिया (22 वर्ष) पुत्र प्रेम चन्द्र ने बीती रात अज्ञात कारणों से कमरे की कुंडी बंद कर पंखे से गमछा व साड़ी के सहारे लटक कर फांसी लगा ली।
यह भी देखें : गेल पाता प्लांट पर अग्नि दुर्घटना से बचाव हेतु किया गया मॉक ड्रिल
शुक्रवार की सुबह भाई पंकज व मुकेश सोकर उठे, तो देखा दिनेश का कमरा बंद है। खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखा से साड़ी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका था। घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा, सीओ अशोक कुमार सिंह, कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने जीने के सहारे कमरे तक पहुंचकर उसकी कुंडी तोड़ अंदर जाकर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी। एएसपी दिगंबर सिंह ने बताया कि युवक का फोन कब्जे में लिया गया है। काल डिटेल से मौत का कारण पता लगाया जायेगा।