Home » इटावा में 22 और कोरोना संक्रमित मिले, एक की और मौत

इटावा में 22 और कोरोना संक्रमित मिले, एक की और मौत

by
covid-19
इटावा में 22 और कोरोना संक्रमित मिले, एक की और मौत
  • जिले में कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 271, ठीक हुए मरीज 123
  • इटावा में अब तक 14 संक्रमितों की मौत

इटावा।कोरोना संक्रमण के मामले में इटावा जिले की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। रविवार को एक साथ 22 में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से प्रशासनिक अमला, स्वास्थ्य विभाग व जनसामान्य में खलबली मच गई। एक और कोरोना संक्रमित की मौत भी हुई है। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया है।

यह भी देखें… एक जुलाई से परिषदीय स्कूलों में पहुंचेंगे शिक्षक

वहीं जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 271 हो गई है। हालांकि इनमें से 123 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिले में कुल एक्टिव मामले 135 हैं। रविवार को जिन मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें शहर के धोकरन टोला, पीएसी बटालियन, करम गंज, पुलिस लाइन, नई कॉलोनी नखासा क्षेत्र, चकरनगर,कांधनी में मिले मरीज शामिल हैं।

यह भी देखें… टाप-20 छात्र-छात्राओं के घरों तक बनेंगी पक्की सड़कें

वहीं मोती झील कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय संक्रमित ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रभावित इलाकों में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन कराए जाने के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग कराई जा रही है। संबंधित इलाकों को वेरीकेट कर कड़ी निगरानी की जा रही है।

यह भी देखें… डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने 661 करोड़ की 566 परियोजनाओं का किया लोकार्पण शिलान्यास

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News