अब तक 2650 से ज्यादा मरीजों ने कोरोना से जंग जीती
औरैया। यूपी के औरैया जिले में मंगलवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2837 हो गई है। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने कहा कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब तक 2650 से अधिक मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। जिले में अब तक तीन दर्जन संक्रमितों की मौत हुई है।
यह भी देखें :अन्तर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की 9 मोटर साइकिलों सहित दबोचा
सीएमओ ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर जोर दिया जा रहा है। मंगलवार को मिले 21 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है, जबकि एक मरीज को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है। इससे पहले सोमवार को जिले में सिर्फ आधा दर्जन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। मंगलवार को नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 9 मरीज औरैया नगर क्षेत्र में मिले हैं। शहर के मोहल्ला नारायणपुर, सैनिक कॉलोनी, बिधि चंद ,गोविंद नगर, सत्तेश्वर , भीखमपुर तथा अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अजीतमल के फिरोज नगर, बाबरपुर, अछल्दा के दिलीपपुर, सेंट्रल बैंक एरवाकटरा व भाग्यनगर के पीपरपुर, औरैया के महेवा आनेपुर, दिबियापुर, एरवाकटरा में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिला मुख्यालय ककोर में रैंडम आधार पर लिए गए सैंपल में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले रविवार को जिला मुख्यालय पर एक साथ 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी देखें :रेलवे ट्रैक पर कटा मिला शव पुलिस लाइन गेट पर रख कार्यवाही की मांग की