- दीक्षांत परेड के साथ संपन्न हुआ रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण
- इटावा पुलिस लाइन स्थित आरटीसी में चला 7 माह प्रशिक्षण
- 47वीं वाहिनी गाजियाबाद व 39 वीं वाहिनी मिर्जापुर के शामिल रहे प्रशिक्षु
इटावा । इटावा जिले की रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 215 रिक्रूट आरक्षियों ने प्रशिक्षण चरणों में उत्तीर्ण होने में सफलता प्राप्त की है। गुरुवार को इन आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त समारोह परेड के साथ संपन्न हुआ।
जनपद में प्रचलित आरटीसी (रिक्रूटमेंट ट्रेनिंग सेंटर) गत 24 दिसंबर 2019 को प्रारम्भ हुई थी, जिसमें कुल 218 प्रशिक्षु आरक्षियों ने प्रशिक्षण हेतु आमद करायी थी। यहां 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद से 150 व 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर से 68 प्रशिक्षु आरक्षियों सहित कुल 218 प्रशिक्षुओं को आवंटित किया गया था।
यह भी देखें : मणिपुर में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हमला 3 जवान शहीद, 4 घायल
समस्त आरक्षियों ने 7 माह का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षणोपरांत इन आरक्षियों की आन्तरिक विषय व बाह्य विषय की अन्तिम परीक्षाओं में शामिल 218 में से 215 उत्तीर्ण हुए तथा शेष 3 नियम से अधिक अवकाश लेने के कारण परीक्षा में सम्मलित न हो सके और दीक्षान्त परेड से वंचित रहे। दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि एसएसपी आकाश तोमर ने परेड ग्राउण्ड पर सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी और जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।