- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा
(औरैया) फफूंद। जिले के कस्बा फफूंद के मोहल्ला कटरा हेमनाथ में एक घर के कमरे में संदिग्ध अवस्था में एक युवती की मृत्यु हो गयी।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। नगर के मोहल्ला कटरा हेमनाथ निवासी अजय सक्सेना की 21 वर्षीय पुत्री काजल शनिवार की शाम को खाना खा कर अपने कमरे में चली गयी।रात में उसकी मां ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह कमरे में चारपाई पर अचेतावस्था में पड़ी हुई थी।
यह भी देखें: स्कूल के बच्चों ने पत्तों से बनाई गणेश जी की प्रतिमा
यह देख परिजनों ने निजी चिकित्सक को दिखाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।काजल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना की जांच की तभी मौके पर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार भी पहुंच गए उन्होंने परिजनों से जानकारी की।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने घटना के सम्बंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इस सम्बंध में सीओ प्रदीप कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।