औरेया: रविवार को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से 21 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। जिसमे थाना अजीतमल से राघवेंद्र सिंह उर्फ मुलु यादव पुत्र लक्ष्मी नारायण , ब्रजेन्द्र कुमार पुत्र लक्ष्मी नारायण , रश्मी पत्नी राघवेंद्र सिंह उर्फ मुलु यादव, बलबंत सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासीगण जगतपुर थाना अजीतमल औरैया , संतोष पुत्र मनु प्रसाद , शिवम पुत्र संतोष कुमार निवासीगण पेगूपुर थाना अजीतमल औरैया व थाना एरवाकटरा से छोटेलाल पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम बडिन थाना एरवाकटरा जनपद औरैया व थाना अछल्दा से रवि पुत्र अरविंद कुमार , अनिल पुत्र शोभाराम , मनोज पुत्र रामगोपाल , बृजेश पुत्र जगदीश निवासी गण वैशाली थाना अछल्दा जनपद औरैया , सत्येंद्र यादव उर्फ डेनी पुत्र लाल सिंह निवासी गौतला थाना अछल्दा जनपद औरैया व कोतवाली औरैया से वीरेंद्र पुत्र धनीराम निवासी मोहल्ला ओमनगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया व थाना दिबियापुर से राजकुमार पुत्र बृहमदीन निवासी मलकपुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया , राकेश कुमार पुत्र स्व0 रामशंकर निवासी हरि का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया व थाना फफूंद से अरविन्द अवस्थी पुत्र सुभाष बाबू अवस्थी निवासी बाबा का पुर्वा थाना फफूंद जनपद औरैया , राहुल पुत्र अमर सिंह , अनुज उर्फ बेबो पुत्र रघुवीर सिंह , भूरे उर्फ बुध्दासेन पुत्र जय श्रीराम निवासीगण काजीपुर थाना फफूंद जनपद औरैया ,.उमेश पुत्र सीताराम निवासी शिवपुर फफूंद जनपद औरैया व थाना बिधूना से अवधेश मिश्रा पुत्र ब्रजमोहन मिश्रा निवासी महिपालपुर थाना बकेवर जनपद इटावा है ।
21 अभियुक्तों का शान्ति भंग में चालान हुआ
312