- बच्चों को निशुल्क दवा वितरित की गई
फफूंद । नगर में स्थित जामिया समदिया में चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें तालीम पाने वाले बच्चों में लगभग 200 बच्चों की विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवा का वितरण किया और संक्रामक बीमारियों से वचाव की जानकारी दी । गुरुवार को नगर के जामिया समदिया मदरसे में प्रबन्धक सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती द्वारा चिकित्सा शिविर लगवाया गया।शिविर में मदरसे में तालीम पाने वाले बच्चों में लगभग 200 बच्चों का कानपुर से आये डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की ।
यह भी देखें: सुरक्षा गार्ड के साथ हुई लूट का हुआ खुलाशा
उन्होंने बताया कि इस समय वायरल चल रहा है इस कारण बच्चों में जुखाम खांसी तथा बुखार है जिन्हें दवाई दे दी गयी है । वहीं प्रबंधक सैय्यद गुलाम अब्दुस्समद चिश्ती ने बताया कि मदरसे में बच्चों के लिये चिकित्सा शिविर लगाया गया है और अब हर गुरुवार को शिविर मदरसे में शिविर लगेगा । चिकित्सा शिविर में जांच कराकर दवाई लेने वाले छात्र काफी खुश दिखाई पड़े । छात्रों का कहना था कि मदरसे में शिविर लगने से उन्हें इलाज के लिये कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।इस मौके पर मदरसे का समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।