Site icon Tejas khabar

मगध एक्सप्रेस से कटकर 20 वर्षीय युवक की कटकर मौत

मगध एक्सप्रेस से कटकर 20 वर्षीय युवक की कटकर मौत

मगध एक्सप्रेस से कटकर 20 वर्षीय युवक की कटकर मौत

दिबियापुर। बीती रात्रि फफूंद रूप स्टेशन पर डाउन लाइन पर मगध एक्सप्रेस से कटकर 20 वर्षीय युवक की कटकर मौत हो गई । सूचना पर जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक जीआरपी चौकी फफूंद के उपनिरीक्षक मुनेंन्द्र कुमार को बीती रात्रि स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन फफूंद से मीमो प्राप्त कराया कि एक व्यक्ति का पोल संख्या 1099/24- 30 के मध्य डाउन मैंन लाइन पर ट्रेन संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस से एमआरओ हो गया है ।

यह भी देखें : क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर निकाले गये एक लाख दो हजार रूपये की धनराशि को पीड़ित के खाते में साइबर सेल ने कराए वापस

सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक ने जांच पड़ताल हेतु शव को क्षत विक्षत हालत में पाया। जमा तलाशी में मृतक के पास से आधार कार्ड प्राप्त हुआ, आधार कार्ड पर अंकित पते के अनुसार परिजनों को सूचना दी गई, परिजन मौके पर उपस्थित हुए परिजनों की उपस्थिति में मृतक के पंचायत नामा की कार्यवाही की गई। मृतक का नाम सोहिल पुत्र बशीर खान निवासी कलेक्ट्री रोड दिबियापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया उम्र 20 वर्ष है मृतक के पंचायत नामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Exit mobile version