Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया औरैया में 20 नये कोरोना पॉजिटिव, एक की और हुई मौत

औरैया में 20 नये कोरोना पॉजिटिव, एक की और हुई मौत

by
रविवार को आई जांच रिपोर्ट में भूमि संरक्षण विभाग के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी मिली पॉजिटिव
रविवार को आई जांच रिपोर्ट में भूमि संरक्षण विभाग के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी मिली पॉजिटिव
  • 70 वर्षीय संक्रमित महिला की हुई मौत, 355 मरीज हो चुके ठीक
  • रविवार को आई जांच रिपोर्ट में भूमि संरक्षण विभाग के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी मिली पॉजिटिव

औरैया। जिले में रविवार को 20 नए कोरोना पाॅजीटिव मिलने से जिले में अब तक कुल मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 591 हो गई है। वहीं एक बुजुर्ग महिला मरीज की मृत्यु हो जाने से मृतकों की संख्या चार हो गयी है।

यह भी देखें : औरैया में नदी नहाने गये छात्र की डूबने से मौत

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज 20 नए मरीज संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज जो नए मरीज मिले हैं उनमें भूमि संरक्षण विभाग के तीन कर्मचारियों के अलावा रामनगर सहार में चार, मुरादगंज व नारायनपुर औरैया में दो-दो के अतिरिक्त दिबियापुर, एनटीपीसी, नगला बिजी ऐरवाकटरा, सेनपुर औरैया, हिम्मतपुर सहार, बरमूपुर औरैया, मदार दरवाजा व खानपुर में एक-एक मरीज पॉजिटिव निकला है। जबकि बिधूना ब्लाक के गांव टेढ़ी भटौली निवासी 70 वर्षीय महिला की मृत्यु हो गयी है। जिनमें बिना लक्षण वाले रोगियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। जिले में अब तक कुल 591 लोग संक्रमित पाये जा चुके हैं। जिसमें 355 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं, चार संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 232 मरीज एक्टिव हैं।

यह भी देखें : कूड़ा डालने के विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, आधा दर्जन घायल

जिले में कोरोना पर एक नजर :-

*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 18395
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 16882
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1057
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -591
*अब तक ठीक हुये मरीज – 355
*रविवार को पाजिटिव निकले मरीज – 20
*रविवार को ठीक हुये मरीज -05
*रविवार को लिये गये सैम्पल – 837
*एक्टिव केसो की संख्या -232
*मृतक मरीजों की संख्या – 04

यह भी देखें : सड़क हादसे में माँ बेटे की मौत, दूसरा बेटा और पति घायल

You may also like

Leave a Comment