Home » बंबा की खंदी कटने से 20 बीघा फसल हुई जलमग्न

बंबा की खंदी कटने से 20 बीघा फसल हुई जलमग्न

by
बंबा की खंदी कटने से 20 बीघा फसल हुई जलमग्न
बंबा की खंदी कटने से 20 बीघा फसल हुई जलमग्न

विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर का मामला

औरैया। विकासखंड कोतवाली औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में रविवार की भोर बंबा की ठंडी कट गई जिससे किसानों की तकरीबन 20 बीघा फसल जलमग्न हो गई जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में रविवार की भोर करीब साढे 4 बजे अचानक बंबा की खंदी कट गई। जिससे खेतों में खड़ी करीब 20 बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। खंदी कटने से किसान राकेश कुमार , मानसिंह , मुन्नी , हरि व सोमेश्वर आदि की फसल प्रभावित हुई है।

यह भी देखें : नवरात्र की नवमी पर कन्याओं का पूजन व उनको भोज कराया गया

किसानों ने बताया कि खंदी कट जाने से उनकी खेतों में कटने के लिए खड़ी पकी गेहूं की फसल बुरी तरह से प्रभावित हो गई है। गेहूं की फसल डूब जाने से उनका जहां एक ओर गेहूं सड़कर नष्ट हो जाएगा व काला पड़ जाएगा , वही उन्हें अपने पशुओं के लिए भूसा का भी अकाल पड़ जाएगा। किसानों का कहना है कि खंदी कटने से वह बुरी तरह से बर्बाद हो गये हैं। प्रशासन को किसानों को इस आपदा में राहत देने की महती आवश्यकता है, अन्यथा वह एवं उनका परिवार तथा मवेशियों का भरण-पोषण होना बहुत ही दुष्तर होगा।

यह भी देखें : सदर विधायक ने घर व दुकानों में जाकर पार्टी फंड के लिए सहयोग मांगा

समाचार लिखे जाने तक किसान खंदी बंद करने में जुटे हुए थे। बताया जाता है कि ग्राम पंचायत से निकलने वाले बंबा की पटरी बहुत ही पतली हो गई है जिसके कारण गंदी कट गई और किसानों का भारी नुकसान हो गया। ग्राम पंचायत प्रधान अभिषेक यादव ने बताया कि किसानों का दुःख-दर्द देखते हुए आपदा की इस घड़ी में वह उन्हें प्रशासन से मुआवजा दिलाने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News