औरैया। बीते 21 अप्रैल को कोतवाली बिधूना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का अन्जाम देने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया था, विवेचना के दौरान सीसीटीवी फोटो के आधार पर एसओजी टीम व बिधूना पुलिस टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखविर की सूचना पर बेला बार्डर कोतवाली विधूना क्षेत्र मै चेंकिंग की जा रही है थी
यह भी देखें : एडीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
इस दौरान 25-25 हजार रूपये के दोनो अभियुक्तगण शिवम रस्तोगी पुत्र राजेन्द्र रस्तोगी निवासीबाला गंज कैम्पस रोड लखनऊ , वर्सल साहू पुत्र मिठ्ठूलाल साहू निवासी सत्यप्रेमी नगर बाराबंकी को मुठभेड़ के दौरान एस ओ जी टीम औरैया व बिधूना पुलिस ने गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की।
जिसमे एक अभियुक्त वर्सल साहू पुत्र मिठ्ठूलाल साहू निवासी सत्यप्रेमी नगर बाराबंकी द्वारा वर्ष 2017 में लगभग 40 किलो सोना जिसकी कीमत 14 करोड़ रूपये थी जिसमे पूर्व में उक्त घटना के संबन्ध में जेल जा चुका था।