तेजस ख़बर

ठगी करने वाले गिरोह के 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह के 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार

ठगी करने वाले गिरोह के 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार

औरैया। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि क्षेत्राधिकारी बिधूना महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना बिधूना व साइबर/सर्विलांस सेल औरैया की टीमें गठित कर ठगी की घटना से सम्बन्धित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा प्राप्त डिटेल के माध्यम से ट्रांस्फर एकाउन्ट नंबर आदि की डिटेल एकत्रित की गयी तथा अभियुक्तगण के लोकेशन को चिंहित किया गया। तभी बीते शनिवार को टीमों द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थें कि सर्विलांस/साइबर टीम द्वारा जरिये दूरभाष सूचना दी गयी की उपर्युक्त घटना में वांछित अभियुक्त दिबियापुर में फफूँद चौराहे पर सफेद रंग हुण्डई आई 20 कार में बैठे हैं तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

यह भी देखें: एसपी ने दिखाई मानवीय संवेदना,घायलों को पहुंचाया अस्पताल

इस सूचना पर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण विमल कुमार व ललित राय को गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त हुण्डई कार, 2 अदद मोबाइल, 2 अदद चेक बुक व 70 रू0/- नगद बरामद कियें। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया। मालूम हो कि वादी जितेन्द्र कुमार पुत्र विश्वनाथ द्वारा थाना बेला पर लिखित तहरीर दी गयी थी कि बीते 13 अगस्त को मेरी दुकान पर तीन व्यक्तियों द्वारा ग्राहक बनकर समान खरीदने के बहाने से मेरा फोन लेकर उसका यूपीआई पिन देखकर तथा सिम निकाल कर अपना फर्जी सिम मेरे फोन मे डालकर उससे 1 लाख रूपये निकाल लिये थें बरामदगी में हुण्डई कार (आई-20 DL 3 CCC 7120),2 अदद मोबाइल,2 अदद चेक बुक । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी बेला प्रभात सिंह मय टीम व साइबर/सर्विलांस प्रभारी श्री रवि श्रीवास्तव, का0 विजय कुमार, का0 अनुराग मिश्रा, का0 दीपक कुमार है।

यह भी देखें: सुंदर सिंह इंटर कॉलेज ने जीता फाइनल मुकाबले

Exit mobile version