लखनऊ । उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज के बाद उपद्रव और अग्निपथ योजना के विरोध में हुयी हिंसा के मामले में पुलिस ने पिछले एक पखवाड़े में 1975 अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि दस जून को जुमे की नमाज के बाद उपद्रव और 16 जून को सैन्य भर्ती के लिये अग्निपथ योजना के विरोध की आड़ में हुयी हिंसक वारदात में शामिल 1975 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 424 लोग जुमे की नमाज के दौरान 10 जिलों में हुयी हिंसक वारदातों में शामिल थे जबकि 1551 को अग्निपथ योजना को लेकर की गयी आगजनी और पथराव के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी देखें : बसपा सुप्रीमो ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवकों से संयम की अपील की
उन्होने बताया कि गिरफ्तार लोगों में 487 के खिलाफ आइपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इन लोगो पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का संगीन आरोप है। 16 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में जौनपुर समेत 30 जिलो में प्रदर्शन हुये थे। इस सिलसिले में 81 मामले दर्ज किये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 1064 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे ज्यादा 69 उपद्रवी अलीगढ में धरे गये है जबकि चंदौली में 60,जौनपुर में 57,मथुरा में 55,बलिया में 49 और वाराणसी में 36 लोग गिरफ्तार किये गये।