16 और मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस 258
औरैया: यूपी के औरैया जिले में सोमवार को जहां 19 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं 16 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस बीच एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो जाने से जिले में अब तक संक्रमितों की कुल मौत का आंकड़ा 32 हो गया है। सोमवार को 19 नए पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 2549 हो गई है। सोमवार को औरैया ब्लाक के गांव धीरजपुर, जनेतपुर , द्वारिकापुर, निगडा तथा औरैया शहर के मोहल्ला सत्तेश्वर, तहसील औरैया में एक एक नया मरीज मिला है।
भडारीपुर गांव में तीन नए पॉजिटिव मिले हैं इनमें दो भाई-बहन शामिल हैं। इसके अलावा मुरादगंज, सहार के पुरवा बले ,सैदपुर तथा बिधूना, एनटीपीसी दिबियापुर व भाग्यनगर ब्लाक के गांव दौलतपुर ,चमरौआ , दिबियापुर में भी नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि एक पॉजिटिव मरीज की मृत्यु होने की सूचना भी मिली है।
जिले में कोरोना पर एक नजर
अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 48937
अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 46695
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -696
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2549
अब तक ठीक हुये मरीज – 2259
सोमवार को पाजिटिव निकले मरीज – 19
सोमवार को ठीक हुये मरीज -16
सोमवार को लिये गये सैम्पल -889
एक्टिव केसो की संख्या -258
मृत्यु केस – 32