तेजस ख़बर

औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 नए संक्रमित मिले,आठ ठीक हुए

औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत 19  नए संक्रमित मिले,आठ ठीक हुए
औरैया में तीन पुलिसकर्मियों समेत 19 नए संक्रमित मिले,आठ ठीक हुए

पॉजिटिव मिले मरीजों में दिबियापुर थाने के तीन पुलिस कर्मी भी शामिल

औरैया। शुक्रवार को जिले में 19 नए संक्रमित मरीज मिले है। इनमें दिबियापुर थाने के तीन पुलिसकर्मियों के अलावा दो वह व्यक्ति मैनपुरी के भी शामिल हैं जो अपने रिश्तेदारी में आए थे। जहां सैपलिंग कराने पर वह पाजिटिव पाए गए हैं।अधिकारियों ने संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार में आई कमी पर राहत महसूस की है। जिलाधिकारी ने संक्रमित मरीजों के परिजनों और उनके संपर्कियों के सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : इटावा में 84 नए पॉजीटिव और, एचडीएफसी बैंक में सात कर्मचारी मिले संक्रमित

सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को जिलें संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है। जिले में नए 19 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। शुक्रवार को जिले में मिले मरीजों के साथ अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 1321 हो चुकी है। शुक्रवार को आठ मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जिले में अब कुल स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संक्या 1072 हो चुकी है। वहीं जिले में अब कुल एक्टिव केस 239 रह गए हैं। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 10 ही है। बताया कि शुक्रवार को आगरा लैब से आईं आरटीपीसीआर सैंपलों की तीन रिपोर्ट औैर एंटीजन की 16 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। बिधूना ब्लाक में जवाहर नगर में चार, बेला रोड पर एक, मसूदपुर में एक, मल्हौसी में एक, अछल्दा ब्लाक के गांव औंतों में तीन, रामगढ़ में एक, सहार ब्लाक के गांव असेनी में एक, कंचौसी में एक, थाना दिबियापुर में तीन, फफूंद चौराहा दिबियापुर में एक, अन्य में मैनपुरी के दो बाहरी पाजिटिव केस मिले हैं।

यह भी देखें : औरैया में शीघ्र होगा पुलिस लाइन का निर्माण, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्य चिकित्साधिकारी डा.अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को स्वास्थ्य टीमों ने कुल 992 सैंपल लिए। जिसमें आरपीटीपीसीआर के 456, ट्र नाट के 11 और एंटीजन के 252 सैंपल लिए गए हैं। बताया कि जिले में अब तक कुल आरटीपीसीआर के 30912, ट्रू नाट के 1585 और एंटीजन के 21526 सैंपल लिए गए हैं। बताया कि कोविड एल-वन दिबियापुर में तीन, पीबीआरपी एकेडमी अटैच एल-वन में 27 और 100 शैय्या चिचौली एल-टू अस्पताल में कुल चार संक्रमित मरीज भर्ती हैं। जबकि अन्य संक्रमित मरीज बाहरी जिले के है, जिन्हें उनके गृह जनपद भेजा गया और जिले के कुछ संक्रमित मरीज जिले के बाहर प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करा रहे हैं। होम आइसोलेशन में कुल 205 संक्रमित मरीजों को रखा गया है। बताया कि 15 नए हाटस्पाट क्षेत्र बनाए गए हैं। जबकि नौ क्षेत्र विलोपित किए गए हैं। अब तक जिले में कुल 310 क्षेत्र होट स्पाट घोषित किए जा चुके हैं।

यह भी देखें : सहायक कोषाधिकारी की इनकम 74 लाख खर्च किए एक करोड़ 14 लाख

Exit mobile version