Home » इटावा में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक और संक्रमित की मौत

इटावा में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक और संक्रमित की मौत

by
इटावा में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक और संक्रमित की मौत
इटावा में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक और संक्रमित की मौत

अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या हुई 652, वर्तमान में एक्टिव केस 189

इटावा। जिले में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग और जन सामान्य की परेशानियां बढ़ गई हैं। मंगलवार को जिले में 19 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जनपद में 189 एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज हो गए हैं। जबकि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार करा रहे एक संक्रमित बुजुर्ग की मंगलवार शाम मौत हो गई।
अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 652 हो गई है।

यह भी देखें… औरैया में कोरोना के 13 नए मरीज मिले, छह ठीक हुए

इन जगहों पर मिले पॉजिटिव मरीज

मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर ने बताया कि सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जसवंत नगर के अहीर टोला में तीन, सब्जी मंडी व रेल मंडी जसवंतनगर में एक एक मरीज मिला है। इसके अलावा सीएचसी महेवा क्षेत्र में दो, सैफई यूनिवर्सिटी में दो, इटावा शहर के अकालगंज में एक, फक्करपुरा में एक, न्यू रामनगर व राजा का बाग में एक एक पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बिरारी, जटपुरा,उदी तथा पछाय गांव के मनसापुर एवं बंदा भरथना में भी 1-1 संक्रमित मिला है। वहीं मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में 16 जुलाई की शाम से भर्ती इटावा शहर के मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी 66 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु हो गई। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी प्रशासन के अनुसार बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव थे।

यह भी देखें… 65 साल के कोरोना पॉजीटिव बुजुर्ग सैफई अस्पताल से भागे, तीन को थमाया गया नोटिस

441 मरीज अब तक ठीक हुए

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अब तक 441 मरीज ठीक होकर अपने अपने घर जा चुके हैं जबकि 23 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। मंगलवार को एक और कोरोना संक्रमित की मौत के साथ जिले में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 23 पर पहुंच गया है।

यह भी देखें… मूसलाधार वारिश व तेज हवा से आम का पेड़ उखड़ कर मुर्गी फार्म हाउस पर गिरा, लाखों का नुकसान

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News