Home » औरैया में 19 और कोरोना संक्रमित मिले

औरैया में 19 और कोरोना संक्रमित मिले

by

औरैया: यूपी के औरैया जिले में बुधवार को कोरोना के 19 और संक्रमित मरीज मिले हैं।इसी के साथ अब तक जिले में कुल मिले मरीजों की संख्या बढ़कर 2288 हो गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि आज जिले में 19 और मरीज पॉजिटिव आये हैं। जिनमें औरैया शहर के मोहल्ला आर्यनगर व सत्तेश्वर में तीन-तीन, वघाकटरा में दो, पढ़ीन दरवाजा व आवास विकास में एक-एक, औरैया ग्रामीण क्षेत्र के बरमूपुर, मधूपुर, लक्ष्मनपुर व गोहना में एक-एक, भाग्यनगर दिबियापुर क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग के पास दिबियापुर, फफूंद रोड़ भाग्यनगर व तुर्कीपुर में एक-एक, सहार क्षेत्र के शिवगंज में एक एवं बिधूना क्षेत्र के पुर्वा कना में एक मरीज पाया गया है। जिनमें बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है शेष को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है।

एक और संक्रमित की मौत

सीएमओ ने बताया कि बीती रात्रि एक और संक्रमित मरीज की दुखद मृत्यु की सूचना आने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 30 हो गई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 31 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं, जिनमें 26 मरीज होम आइसोलेशन में थे। उक्त के स्वस्थ्य होने से कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या 1922 हो गई है।

जिले में कोरोना पर एक नजर
*अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 43071
*अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस – 40875
*प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 828
*अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज – 2288
*अब तक ठीक हुये मरीज – 1922
*बुधवार को पाजिटिव निकले मरीज – 19
*बुधवार को ठीक हुये मरीज -31
*बुधवार को लिये गये सैम्पल -951
*एक्टिव केसो की संख्या -336
*मृत्यु केस – 30

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News