- अनलॉक का अनुशासन हो रहा तार तार
- अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मिले मरीजों की संख्या हुई 65
- इनमें से 39 ठीक हुए दो की मृत्यु हुई, एक्टिव मामले 24
औरैया: सोमवार को जिले के विभिन्न अंचलों में दिल्ली से लौट कर आए पिता पुत्री समेत 5 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के साथ जिले में तीन और नए हॉटस्पॉट बनने से कुल हॉटस्पॉट की संख्या 19 हो गई है। इसके बावजूद लोग अनलॉक का अनुशासन मानने को तैयार नहीं है। बाजारों में व्यापक भीड़भाड़ देखी जा रही है और सोशल डिस्टेंसिंग का फार्मूला धड़ाम हो रहा है।
जिले में पहले से 16 हॉटस्पॉट चल रहे थे। सोमवार को बाबरपुर के सिद्धार्थनगर ,सहार के गोपालपुर और अछल्दा क्षेत्र के कटरियापुर घसारा में नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तीन और हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। जिले में शुरुआत में औरैया में 4 जमातियों के कोरोना संक्रमित मिलने के साथ शुरू हुआ मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। संक्रमण के मामले में जिले में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अब तक कुल पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है, हालांकि इनमें से 39 मरीजों की संक्रमण मुक्त होने से अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है, जबकि दो की मौत हुई है।
उधर शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों कवायदों के बावजूद लोग संक्रमण को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। जिले के सभी प्रमुख बाजारों में सुबह से शाम तक लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हालत यह है कि औद्योगिक नगर दिबियापुर तथा अछल्दा कस्बे में जाम रोज की समस्या हो गई है। बाजारों में सुबह के समय कुछ ज्यादा ही भीड़ नजर आ रही है।
यह भी देखें…औरैया से 906 भट्टा श्रमिक कल छत्तीसगढ़ जाएंगे
मास्क न लगाने पर वसूला जा रहा जुर्मानाशासन का निर्देश है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए ,लोग मास्क पहनकर ही निकलें, लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं। स्थिति यह है कि प्रशासन मास्क ना लगाने पर जुर्माना वसूलने का अभियान चला रहा है। गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने पर बिधूना में एक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर भी की गई है, पर इस सब के बावजूद बाजारों में व्यापक भीड़ भाड़ दिख रही है।
यह भी देखें…बिधूना में गृह कलेश के चलते युवक फांसी पर झूला
अनलॉक का अर्थ अनुशासनसोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लखनऊ में एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अनलॉक का अर्थ है अनुशासन। कोरोना से बचाव के लिए अनलॉक व्यवस्था के दौरान पूर्ण अनुशासन के साथ रहना आवश्यक है।