बंजारा समाज के कार्यक्रम में फफूंद चैयरमैन ने सूट भेंटकर दिया आशीर्वाद
फफूंद । क्षेत्र के गांव जैतपुर डेरा में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमे औरैया,कन्नौज,कानपुर देहात,फिरोजाबाद,कानपुर नगर,गाजियाबाद जनपद के उन्नीस जोड़ों ने एक दूसरे का हांथ थामकर जीवन भर साथ निभाने की रस्म अदा की। शादी समारोह में मुख्य अतिथि फफूंद चैयरमैन मोहम्मद अनवर ने सभी नव विवाहित जोड़ों को सूट भेंटकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद दिया।
मंगलवार को क्षेत्र के गांव जैतपुर डेरा में ग्राम प्रधान पति सुरेश सिंह नायक समाजसेवी मंगल नायक,दिनेश नायक द्वारा समाज के लोगों का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।
यह भी देखें : कार्य योजना बनाकर राजस्व वसूली को माहवार लक्ष्य के सापेक्ष करना सुनिश्चित करें _ जिलाधिकारी
कार्यक्रम में सात जनपदों से आए लड़के और लड़की पक्ष के लोगों के खानपान और दान दहेज की भी पूरी व्यवस्था भी की गई।विवाह समारोह दोपहर दो बजे शुरू हुआ और शाम सात बजे संपन्न हुआ जिसमें रीति रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चार के उपरांत सभी 19 जोड़ों के विवाह संपन्न हुए।कार्यक्रम आयोजकों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके खुशहाल जीवन की कामना की। शादी समारोह के मुख्य अतिथि फफूंद नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने सभी 19 जोड़ों को एक एक सूट भेंटकर उनके खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उन्हे आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी आयोजक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने सामूहिक विवाह कार्यक्रम कराकर एक मिसाल कायम की ऐसे कार्यक्रमों के लिए हर वर्ग के लोगों को आगे आना चाहिए जिससे हर समाज की गरीब बेटियों की भी धूमधाम से शादी हो सके।
यह भी देखें : चोरी गये सामान लौटाने के नाम पर सिपाही बन ठगी करने वाला गिरफ्तार
शादी समारोह में में 19 जोड़े सुनीना औरैया
संग आनंद कानपुर देहात ,उजाला औरैया
संग राहुल सिंह कानपुर देहात ,नेहा गाजियाबाद
संग रविंद्र कुमार कानपुर देहात ,अनीता गुलाबपुर औरैया
संग सुरेंद्र जैतपुर डेरा फफूंद ,काजल कल्याणपुर फफूंद
संग महेंद्र कानपुर देहात ,अविना कानपुर
संग लवकुश फिरोजाबाद ,काजल औरैया
संग,ज्ञान सिंह कानपुर नगर ,शिवानी देहगंव औरैया
संग मास्टर सिंह कानपुर देहात ,पिंकी औरैया
संग,कुलदीप औरैया ,राधा गुलाबपुर औरैया
संग,विकास कानपुर देहात ,सपना गुलाबपुर औरैया
संग विपी सिंह कानपुर देहात ,सरीना औरैया
संग सानिश कानपुर देहात ,नेहा फफूंद
संग शिवशंकर कानपुर ,राधा कानपुर नगर
संग ब्रजेश कन्नौज ,सोनी कानपुर देहात
संग पवन कानपुर देहात ,रानी कानपुर
संग विजय सिंह कानपुर देहात ,रवीना कानपुर देहात
संग धर्मवीर कानपुर देहात ,नीतू कानपुर देहात
संग बबलू सिंह कानपुर देहात काजल औरैया
संग छोटे सिंह फिरोजाबाद एक दूसरे के जीवन साथी बने ।