Tejas khabar

इटावा में 27 , औरैया में 6 नए पॉजिटिव सामने आए

इटावा में 27 , औरैया में 6 नए पॉजिटिव सामने आए
इटावा में 27 , औरैया में 6 नए पॉजिटिव सामने आए

इटावा। जनपद इटावा में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि शनिवार को 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। सभी को कोविड-19 में भर्ती कराया गया है। संबंधित इलाकों में कंटेनमेंट जोन के प्रतिबंध लागू कर कड़ी निगरानी की जा रही है। शिकारियों के अनुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर ज्यादा से ज्यादा सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए जा रहे हैं।

शनिवार को जो मरीज सामने आए उनमें सैफई तहसील अंतर्गत तीन तथा महावीर नगर भरथना में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं । एक मरीज बैलून टोला सदर कोतवाली क्षेत्र, दो मरीज सिविल लाइन क्षेत्र, दो फ्रेंड्स कॉलोनी, एक बकेवर, दो सीएचसी,एक बजरिया छैराहा, एक जसवंतनगर, एक जिला जेल, एक मरीज कटरा शमशेर खान सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पॉजिटिव पाए गए।शनिवार को मिले 18 नए मरीजों के साथ जिले में अब तक कुल संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 440 हो गई है।

यह भी देखें… टॉप टेन अपराधियों की तैयार हो रही सूची ,जाएंगे जेल

औरैया में 6 और मरीज पॉजिटिव मिले

शुक्रवार रात औरैया जिले में तेरह कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद शनिवार को भी आधा दर्जन पॉजिटिव मरीज मिले। इनमें जिला पंचायत औरैया के दो कर्मचारी भी शामिल हैं।सीएमओ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम 13 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी एवं शनिवार को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई। इस प्रकार वर्तमान में 37 पॉजिटिव केस एक्टिव है।

यह भी देखें… औरैया में लड़ाई झंझट से बचने को छुप कर बैठे मां, बेटी की सर्प दंश से मौत, सदमे में परिवार

जिले में कोरोना पर एक नजर

अब तक लिये गये कुल सैम्पल – 10874
अब तक प्राप्त हुए निगेटिव परिणाम – 9381
प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या – 1352
अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -153
अब तक ठीक हुये मरीज – 114
शनिवार को पाजिटिव पाए गए मरीज-6
शनिवार को ठीक हुए मरीज -दो
शनिवार को लिये गये सैम्पल – 288
कुल एक्टिव केसों की संख्या – 37

जिलाधिकारी ने लोगों से की अपील

जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस की घातकता बुजुर्गों, हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं, दस साल से कम आयु के बच्चों, सांस, एलर्जी, कैंसर, हृदयरोग, शुगर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों पर कई गुना बढ़ जाती है। लिहाजा ऐसे लोगों से लगातार घरों में रहने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक सप्ताह के शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का जो फैसला लिया गया है उससे कोरोना पर काबू पाने में और अधिक मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से सरकार के निर्देशों का पालन करने व बाहर निकलने पर मास्क लगाने और दो गज दूरी का पालन करने और नियमित अंतराल पर हाथ होने अथवा सेनेटाइज करने की अपील की है।

यह भी देखें… प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1986 नए मामले मिले, अबतक 1108 लोगों की हो चुकी है मौत

इटावा में शाम होते होते 9 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस तरह यहां शनिवार को पुलिस 27 पॉजिटिव मामले सामने आए। सीडीओ राजा गणपति आर ने बताया कि शनिवार सुबह 18 संक्रमितों के मिलने के बाद शनिवार शाम को सजीपुरा भरथना, लखना, सैफई, कुम्हावर, इटावा शहर के नौरंगाबाद, सती मोहल्ला, गौरा दयालपुर में एक-एक मरीज मिले हैं जबकि सराय रोड भरथना में दो पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी के साथ इटावा में अब तक कुल मिले मरीजों की संख्या 449 हो गई है जिनमें से 335 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 19 की मौत हुई है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 95 हैं।

Exit mobile version