Tejas khabar

भंसाली की ‘हीरामंडी’ में 18 अभिनेत्रियां करेंगी काम, इनके नाम हुए फाइनल

भंसाली की 'हीरामंडी' में 18 अभिनेत्रियां करेंगी काम, इनके नाम हुए फाइनल
भंसाली की ‘हीरामंडी’ में 18 अभिनेत्रियां करेंगी काम, इनके नाम हुए फाइनल

वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर इन दिनों चर्चा में है संजय लीला भंसाली

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, जूही चावला समेत 18 अभिनेत्रियां काम करती नजर आ सकती हैं।

यह भी देखें : स्टार प्लस के नए शो ‘चीकू की मम्मी, दूर की’ में नजर आएंगे मिथुन चक्रवर्ती

संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। महिलाओं पर केंद्रित इस आठ ऐपिसोड वाली इस सीरीज में बॉलीवुड की 18 अभिनेत्री काम करती नजर आयेंगी। कहा जा रहा है कि हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्‍हा, संजीदा शेख, निम्रत कौर, जूही चावला, डायना पेंटी कास्‍ट हो गई हैं।

यह भी देखें : विक्रांत मैसी के साथ काम करेंगी सारा अली खान

बताया जा रहा है कि हीरांमंडी वेबसीरीज को तीन निर्देशक मिलकर निर्देशित करेंगे। पहले तीन और आखिरी के एक एपिसोड को संजय लीला भंसाली निर्देशित करेंगे। अन्य एपिसोड को विभु पुरी और मिताक्षरा कुमार निर्देशित करेंगे।

Exit mobile version