प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा 16 अगस्त को प्रदेश के 18 जिलों में आयोजित की जाएगी। बीईओ के 309 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा में प्रदेश भर से पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना है। एक पद पर 1711 अभ्यर्थियों की दावेदारी है।
बीईओ-2019 की प्रारंभिक परीक्षा पहले 22 मार्च को प्रस्तावित थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था उस वक्त आयोग ने परीक्षा के आयोजन की पूरी तैयारी कर ली थी। प्रश्रपत्र भी छप चुके थे और अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए थे। परीक्षा के प्रश्नपत्र संबंधित जिलों के कारागार में सुरक्षित रखवा दिए गए थे। कोविड-19 के कारण परीक्षा छह माह तक फंसी रही, लेकिन जब नौ अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन करा लिया गया तो आयोग के लिए भी परीक्षा कराने का रास्ता साफ हो गया।
परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में जनहित याचिका भी दाखिल की गई, लेकिन वहां से भी आयोग को राहत मिल गई। आयोग ने अब परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के लिए पांच लाख 28 हजार 768 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रदेश भर में 1127 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती अभ्यर्थियों को कोविड-19 से सुरक्षित रखना है। आयोग की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में मास्क पहनकर आना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपने साथ हैंड सैनिटाइजर भी लेकर आएंगे और पीने के पानी के लिए अपनी बोतल भी साथ रहेंगे। इसके अलावा परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज भी कराया जाएगा। यूपीपीएससी के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। कोरोना से परीक्षार्थियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
कुल 309 पदों पर भर्ती के लिए 5.28 लाख अभ्यर्थियों ने किए हैं आवेदन
बुखार होने पर अलग बैठने की व्यवस्था :: परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार किसी को बुखार है या वह खांसी-जुकाम से पीड़ित है तो उसके बैठने के लिए परीक्षा केंद्र में अलग से व्यवस्था की जाएगी।
इन 18 जिलों में होंगे परीक्षा केंद्र :: प्रयागराज, आगरा, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी एवं मथुरा। 00 पंद्रह मिनट देर से पहुंचने पर भी प्रवेश – बीईओ प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे (दोपहर 12 से दो बजे तक) की होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्षा में एक घंटे पूर्व यानी 11 बजे से प्रवेश दिया जाएगा और परीक्षा शुरू होने के बाद विलंबतम पंद्रह मिनट यानी 12.15 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।